3 आईपीएल टीमें जो इरफान पठान को बतौर कोच जोड़ सकती हैं अपने साथ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Irfan pathan-IPL team

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan pathan) ने बीते साल ही जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. हाल ही में उन्होंने एनसीए में अपना लेवल-2 कोचिंग कोर्स भी पूरा किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी कोचिंग देने की इच्छा जताई है. भारत के क्वालिटी ऑलराउंडर्स में से एक रहे इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने समय में तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी से विरोधियों को काफी परेशान किया है.

अपनी स्विंग गेंदबाजी से विपक्षी टीमों पर कहर बरपाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर को इन दिनों कमेंट्री की दुनिया में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं वो कश्मीर टीम के लिए भी कोच के पद काम कर चुके हैं. अब राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले NCA से कोचिंग का कोर्स पूरा करने के बाद वो चर्चाओं में बने हुए हैं. इस रिपोर्ट में हम उन तीन टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो इस पूर्व क्रिकेटर को अपनी टीम से बतौर कोच जोड़ सकती हैं.

3. राजस्थान रॉयल्स

Irfan pathan

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करने जा रहे हैं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की. इस फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले हैं. जिनके नेतृत्व में टीम के खिलाड़ी गेंदबाजी कोचिंग ले रहे हैं. बात करें टीम के इस साल के प्रदर्शन की तो बल्लेबाजी अच्छी होने के बाद भी टीम गेंदबाजी के तौर पर फ्लॉप होती हुई नजर आ रही थी. 14वें सीजन के पहले चरण में टीम का प्रदर्शन भी बेहद कमजोर रहा था. हालांकि टीम के पास बेहतर से बेहतर गेंदबाज हैं.

लेकिन, इस क्रम में विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो वो अक्सर भारतीय कंडीशन में फेल हो जाते हैं. उनके लिए यहां पर गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है. ऐसे में इरफान पठान (Irfan pathan) टीम के लिए बेहतर गेंदबाजी कोच साबित हो सकते हैं. क्योंकि एक भारतीय खिलाड़ी होने के नाते उनके पास हर तकनीकि का अच्छा अनुभव है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि, राजस्थान उन्हें गेंदबाजी या फिर असिस्टेंट कोच के लिए अप्रोच कर सकती है.

2. पंजाब किंग्स

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की, जिसके गेंदबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमिन राईट हैं. इन्हें इसी साल पंजाब ने अपनी टीम से कोच के तौर पर जोड़ा था. लेकिन, आईपीएल 2021 के पहले चरण में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. अच्छा स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम गेंदबाजी की समस्या से जूझती हुई नजर आ रही थी. यूं तो टीम में प्रतिभाशाली गेंदबाजों की कमी नहीं है.

लेकिन, पहले चरण में सिर्फ हरप्रीत बरार जैसे चंद स्पिन गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. जबकि बाकी गेंदबाज भारतीय कंडीशन का फायदा नहीं उठा पा रहे थे. पंजाब टीम ने पहले सत्र में कुल 8 मैच खेले थे और सिर्फ 3 मैच में जीत हासिल हुई थी. अंकतालिका में सिर्फ 6 प्वाइंट के साथ टीम छठे नंबर पर है. यानी कि, टीम खिताब से कोसो दूर है. इस हालात में पंजाब बतौर गेंदबाजी कोच इरफान पठान (Irfan pathan) के ऑप्शन के साथ जाने का फैसला कर सकती है.

1. कोलकाता नाईट राइडर्स

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करने जा रहे हैं केकेआर (KKR) टीम की. 14वें सीजन में कोलकाता टीम की शुरूआत 14वें बेहद खराब रही. पहले चरण में टीम का प्रदर्शन काफी निचले स्तर का रहा. खासकर गेंदबाजी तौर पर तो टीम हर मैच में फेल नजर आ रही थी. 2 बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी केकेआर को कुछ मैचों में लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इस साल जिस तरह से कोलकोता का प्रदर्शन रहा उसने टीम के मालिक को ही नहीं बल्कि फैंस को भी चौंका दिया. हालांकि टीम में वरूण चक्रवर्ती, भज्जी, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, जैसे अच्छे गेंदबाज हैं. लेकिन, यह कहना गलत नहीं होगा कि, विदेशी खिलाड़ियों का भारतीय कंडीशन में सही से गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है. जबकि एक भारतीय गेंदबाज के तौर पर इरफान पठान (Irfan pathan) प्लेयर्स के साथ अच्छा अनुभव बांट सकते हैं. इसलिए यह कहा जा सकता है कि, केकेआर उन्हें गेंदबाजी कोच के लिए अप्रोच कर सकती है.

कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल राजस्थान रॉयल्स इरफान पठान पंजाब किंग्स