बस ड्राइवर की वजह से Irfan Pathan की बस में हुई पिटाई, आगे बैठी महिला की पकड़ ली थी चोटी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli and rohit sharma rested for wi odi series irfan pathan-is-not-happy

Irfan Pathan टीम इंडिया के उन क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट जगत में रुतबा और इज्जत हासिल की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि है इस सेल्फ मेड क्रिकेटर की एक बार बस पर जमकर पिटाई की गई थी! जी हाँ, आप सब ने सही सुना। मैच खेलकर घर लोटते समय इरफान पठान को बस में बैठे पैसेंजर्स ने खूब मारा था और इस बात का खुलासा खुद इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में बातचीत के दौरान किया।

Irfan Pathan की एक बार बस में हुई थी पिटाई

Irfan pathan predicts IPL 2022 final

स्टार स्पोर्ट्स के शो में बातचीत के दौरान इरफान ने बताया कि यह बात बहुत कम लोगों को मालू्म होगी कि एक बार मैच खेलकर लौटने के दौरान बस में उनकी कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की थी।

‘‘मध्यप्रदेश में एक जगह भिंड है। वहां मैं क्रिकेट मैच खेलने के लिए गया हुआ था। मैच खत्म हो गया और मैं बस लौट रहा था। बस की सीट में पीछे टेक लगाने के लिए कुछ नहीं था। इसलिए बहुत संभलकर बैठना पड़ रहा था। जब भी कोई गड्ढा वगैरह आता या ड्राइवर तेजी से ब्रेक मारता तो हम अपने आगे वाली सीट को पकड़ लेते थे।’’

Irfan Pathan ने महिला की पकड़ ली थी चोटी

irfan pathan on Jasprit Bumrah-Ex Factor

अपने साथ मारपीट की हुई इस घटना को खुद ही स्टार स्पोर्ट्स पर शेयर करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आगे बताया कि,

‘‘अचानक बहुत जोर से झटका लगा। मैं खुद को संभालने के लिए जो हाथ में आया उस पकड़ लिया। कुछ ही पल बाद अहसास हुआ कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, क्योंकि वह एक नवविवाहिता की चोटी थी। बस फिर क्या था बस में बैठे लोगों ने मेरी खूब पिटाई की। उन्हें लगा था कि मैंने महिला के साथ जानबूझकर ऐसा किया है।’’

‘‘हालांकि, मेरे बहुत समझाने के बाद उन्हें वास्तविकता का अहसास हुआ। मैंने उन लोगों को बताया कि गिरने के डर के कारण मेरे हाथ में अचानक इनकी चोटी आ गई। मेरा कोई भी गलत उद्देश्य नहीं था। इसके बाद उन लोगों ने मुझे सॉरी भी बोला।’’

ऐसा रहा है Irfan Pathan का करियर

Irfan Pathan

बातचीत के दौरान इरफान पठान ने ये भी खुलासा किया कि उनके बड़े भाई यूसुफ पठान शरारत करने के बाद वह पिता का ध्यान खुद पर से हटाने के लिए सारा इल्जाम उनपर लगा देते थे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह सिलसिला आज भी जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत के लिए इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले। इन मुकाबलों में उन्होंने क्रमशः 1105, 1544 और 172 रन बनाए। इसके अलावा इरफान ने 173 विकेट 100 ओडीआई में और 28 विकेट टी20 इंटरनेशनल में चटकाई हैं।

team india Irfan Pathan Irfan Pathan Latest Irfan Pathan News