छठी बार CSK को चैंपियन बनाने के लिए इरफान पठान ने एमएस धोनी की खास गुजारिश, इस खिलाड़ी को ऑक्शन में लेने की दी सलाह

Published - 08 Dec 2023, 06:15 AM

irfan pathan advice to csk captain ms dhoni ahead of ipl 2024 auction about this player

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. 19 दिसंबर को दुबई में अगले सीजन के लिए नीलामी होनी है. इस बार नीलामी में 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्रॉफ्ट किया है जिसकी सूची प्रकाशित की जा चुकी है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी रणनीति के मुताबिक खिलाड़ियों को टारगेट कर रही हैं. इसी बीच पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को बेहद अहम सलाह दी है जो टीम को अगले सीजन में और मजबूत बना सकता है.

इरफान पठान ने दी MS Dhoni को ऐसी सलाह

Irfan Pathan
Irfan Pathan

IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक अहम सलाह देते हुए कहा है कि, नीलामी में सीएसके को नंबर तीन पर एक बेहतरीन टी 20 बल्लेबाज को टीम से जोड़ना चाहिए. अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो वे पहले से ज्यादा मजबूत होंगे और खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.

आर अश्विन कर चुके हैं इस बल्लेबाज की वकालत

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

इरफान पठान से पहले आर अश्विन भी एमएस धोनी (MS Dhoni) और सीएसके को एक सलाह दे चुके हैं. अश्विन ने कहा था कि, सीएसके को नीलामी में एक ऐसे बल्लेबाज के लिए जाना चाहिए जो 4 नंबर पर बल्लेबाजी में सक्षम हो और मुझे लगता है कि करुण नायर इस रोल में बेहद फिट होंगे. अनुभवी नायर परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी करने में सक्षम है. और शायद इस बार आप उन्हें पीली जर्सी में देख सकते हैं.

इस खिलाड़ी के संन्यास ने बढ़ाई मुश्किल

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

सीएसके एक मजबूत टीम है. बतौर ओपनर उसके पास डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं. मध्यक्रम में भी टीम के पास अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और खुद एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं. लेकिन IPL 2023 के बाद अंबाती रायडू के संन्यास टीम के लिए मध्यक्रम में थोड़ी समस्या बढ़ाई है. इसलिए नीलामी में सीएसके का लक्ष्य एक ऐसे बल्लेबाज को खरीदना हो सकता है जो 3 या 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए मैच बना सके.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं करना चाहते अजीत अगरकर, ये खिलाड़ी है पहली पसंद, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत

Tagged:

IPL 2024 Auction csk Irfan Pathan chennai super kings MS Dhoni IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.