MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. 19 दिसंबर को दुबई में अगले सीजन के लिए नीलामी होनी है. इस बार नीलामी में 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्रॉफ्ट किया है जिसकी सूची प्रकाशित की जा चुकी है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी रणनीति के मुताबिक खिलाड़ियों को टारगेट कर रही हैं. इसी बीच पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को बेहद अहम सलाह दी है जो टीम को अगले सीजन में और मजबूत बना सकता है.
इरफान पठान ने दी MS Dhoni को ऐसी सलाह
IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक अहम सलाह देते हुए कहा है कि, नीलामी में सीएसके को नंबर तीन पर एक बेहतरीन टी 20 बल्लेबाज को टीम से जोड़ना चाहिए. अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो वे पहले से ज्यादा मजबूत होंगे और खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.
आर अश्विन कर चुके हैं इस बल्लेबाज की वकालत
इरफान पठान से पहले आर अश्विन भी एमएस धोनी (MS Dhoni) और सीएसके को एक सलाह दे चुके हैं. अश्विन ने कहा था कि, सीएसके को नीलामी में एक ऐसे बल्लेबाज के लिए जाना चाहिए जो 4 नंबर पर बल्लेबाजी में सक्षम हो और मुझे लगता है कि करुण नायर इस रोल में बेहद फिट होंगे. अनुभवी नायर परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी करने में सक्षम है. और शायद इस बार आप उन्हें पीली जर्सी में देख सकते हैं.
इस खिलाड़ी के संन्यास ने बढ़ाई मुश्किल
सीएसके एक मजबूत टीम है. बतौर ओपनर उसके पास डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं. मध्यक्रम में भी टीम के पास अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और खुद एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं. लेकिन IPL 2023 के बाद अंबाती रायडू के संन्यास टीम के लिए मध्यक्रम में थोड़ी समस्या बढ़ाई है. इसलिए नीलामी में सीएसके का लक्ष्य एक ऐसे बल्लेबाज को खरीदना हो सकता है जो 3 या 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए मैच बना सके.
ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत