Irfan Pathan: आईपीएल के 15वें सीजन का एक लीग मैच अभी बाकी है और इसके बाद 4 मुकाबले और संपन्न होने हैं. लेकिन, उससे पहले ही इरफान पठान ने फाइनल में जाने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी कर दी है. इस सीजन लीग के प्लेऑफ में जाने वाली 4 टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. रविवार को आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मैच आयोजित होगा. इसके बाद दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच खेला जाएगा. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऐलान किया है कि आखिर फाइनल में किन दो टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
इन दोनों टीमों के बीच होगी फाइनल टक्कर- Irfan Pathan
ऐसा पहली बार नहीं है जब इरफान पठान (Irfan Pathan) प्रीडिक्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 के दौरान कई मैचों में उन्होंने अलग-अलग भविष्यवाणी की है. उनकी ओर से की गई प्रीडिक्शन सच भी साबित हुई हैं. अब उन्होंने आईपीएल 2022 की 2 फाइनलिस्ट टीमों को भी प्रीडिक्ट कर दिया है. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक इस सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खिताबी जंग होगी.
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसने सिर्फ 1 ही बार इस टाइटल को अपने नाम किया है. इसके बाद से 13 सालों से इस खिताब को अपने नाम करने के लिए तरस गई है. वहीं आरसीबी पिछले 14 साल से इसके इंतजार में है. वहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में इनके अलावा गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का भी नाम शामिल है.
डेब्यू सीजन में ही नई नवेली टीमों ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
एलएसजी और जीटी ने इसी साल आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था. दिलचस्प बात तो यह है कि डेब्यू सीजन में ही दोनों फ्रेंचाइजियों ने इस लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स 9 मैच जीतकर 18 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी है.
राजस्थान रॉयल्स 9 मैच जीतकर इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं आरसीबी 16 प्वाइंट् के साथ चौथे स्थान पर बनी है. इन दोनों टीमों को लेक इरफान पठान (Irfan Pathan) की ओर से की गई भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.