"इनको सपाट पिचों पर ही खेलने की.." पाकिस्तान को हराकर आयलैंड के कप्तान ने कसा तंज, बाबर आजम को लग जाएगी मिर्ची
Published - 11 May 2024, 05:58 AM

Table of Contents
Babar Azam: पाकिस्तान और आयरलैंड (IRE vs PAK) के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 मई को डबलिन में खेला गया. आयरलैंड ने पाकिस्तान की फुल स्ट्रेंथ टीम को 5 विकेट से शिकस्त देकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. विश्व कप जीतने का दावा करने वाली पाकिस्तान टीम की आयरलैंड से हार के बाद तैयारियों की पोल खुल गई है. जीत के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने जो कहा वो भी पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को रास नहीं आएगा.
Babar Azam को लग सकती है मिर्ची
- आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने पाकिस्तान पर जीत के बाद ऐसा बयान दिया जो कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और टीम को असहज लग सकता है.
- स्टर्लिंग ने कहा, "पाकिस्तान में दुनिया की सबसे फ्लैट पिचों पाई जाती हैं. इसलिए टॉस जीत कर हमने पाकिस्तान को बैटिंग करने को कहा. हम देखना चाहते थे कि वे कितना रन बना सकते हैं. हम 180 को चेज कर बहुत खुश हैं."
- स्टर्लिंग ने अपने बयान से ये साबित कर दिया है कि पाकिस्तान टीम सिर्फ फ्लैट विकेट पर खेलने की आदी है वे दूसरी विकेटों पर नहीं खेल सकते. ये बयान पाकिस्तान टीम की बैटिंग क्षमता पर एक सवाल है.
ये भी पढ़ें- कहां खो गया भारत का एबी डिविलियर्स? जिसके नाम से ही कांपते थे गेंदबाज, आज है 1-1 रन बनाने का मोहताज
बड़ा स्कोर नहीं बना सकी पाकिस्तान
- टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी. 182 रन भी टीम के लिए मुश्किल होते अगर पारी के अंत में इफ्तिखार अहमद ने 15 गेंद में 37 रन नहीं बनाए होते.
- बाबर आजम (Babar Azam) ने 43 गेंद पर 57 और साईम अयूब ने 29 गेंद पर 45 रन की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान 1 रन बनाकर रन आउट हो गए तो आजम खान और शादाब खान खाता भी नहीं खोल सके. फखर जमान ने 18 गेंद में 20 रन बनाए.
एंड्रयू बॉल्बर्नी ने आयरलैंड को दिलाई जीत
- 183 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी आयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बॉल्बर्नी ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 55 गेंद पर 77 रन की पारी खेल अकेले दम आयरलैंड को जीत दिला दी.
- एंड्रयू के अलावा हैरी टैक्टर ने 36 और जॉर्ज डॉकरेल ने 24 रन की पारी खेली. 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर आयरलैंड 183 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया.
- 3 मैचों की सीरीज में आयरलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली है. जिस तरह का प्रदर्शन आयरलैंड ने दिखाया है वे सीरीज जीतने के दावेदार के रुप में उभरे हैं.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल और LSG मालिक के विवाद के बीच गौतम गंभीर ने कही दिल की बात, फ्रेंचाईजी मालिकों पर दिया बड़ा बयान
Tagged:
babar azam Pakistan Cricket Team IRE vs PAK Paul Stirling