कहां खो गया भारत का AB de Villiers? जिसके नाम से ही कांपते थे गेंदबाज, आज है 1-1 रन बनाने का मोहताज
कहां खो गया भारत का AB de Villiers? जिसके नाम से ही कांपते थे गेंदबाज, आज है 1-1 रन बनाने का मोहताज

AB de Villiers: क्रिकेट की दुनिया में एबी डिविलियर्स का नाम सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाज के रुप में दर्ज है. इस बल्लेबाज ने क्रिकेट को नए शॉट दिए. उनके अजीबोगरीब शॉट की वजह से ही उन्हें 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता था. आईपीएल जैसी लीग और टी 20 क्रिकेट को रोमांचक बनाने में डिविलियर्स का बड़ा योगदान है.

मौजूदा समय में भारत के सूर्यकमार यादव को डिविलियर्स की तरह ही 360 बल्लेबाज होने का दर्जा मिला हुआ है. लेकिन सूर्या से पहले भी टीम इंडिया में एक ऐसा बल्लेबाज था जिसके शॉट देख फैंस रोमांचित हो उठते थे. उस बल्लेबाज के शॉट डिविलियर्स के शॉट्स से भी खतरनाक और आकर्षक होते थे. ये बल्लेबाज आज भी टीम इंडिया और आईपीएल का हिस्सा है लेकिन उसके अंदर का 360 कहीं गायब हो गया है.

कहां गायब हो गया भारत का AB de Villiers?

  • भारतीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के उदय से पहले एक ऐसा बल्लेबाज था जिसकी बल्लेबाजी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टक्कर की थी. उसके पास कुछ ऐसे शॉट्स थे जो रोहित-विराट के पास नहीं थे.
  • उन शॉट्स का नजारा फैंस को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी देखने को मिलता था. ये स्टाइलिश बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) हैं.
  • आईपीएल या फिर अंतराष्ट्रीय टी 20 में तूफानी पारियों से खुद को भारत के डिविलियर्स (AB de Villiers) के रुप में स्थापित करने वाले राहुल आज भी भारत के बड़े क्रिकेटर हैं.
  • देश के लिए खेलने के साथ ही वे आईपीएल में एलएसजी के कप्तान हैं लेकिन राहुल वो बल्लेबाज नहीं रहे जिसके लिए उन्हें जाना जाता था.

धीमी बल्लेबाजी के लिए हो रहे ट्रोल

  • कभी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर केएल राहुल (KL Rahul) पिछले 2-3 साल से अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल होते रहते हैं. आईपीएल हो या फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट राहुल की स्ट्राइक रेट बड़ी समस्या के रुप में उभरी है.
  • एसआरएच और एलएसजी के बीच हुए मैच में जिस पिच पर अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 75 रन और ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रन ठोके उसी पिच पर केएल राहुल ने 33 गेंद पर महज 29 रन बनाए.
  • इस धीमी पारी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उन्हें एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका से भी डांट सुननी पड़ी. राहुल के चुपचाप खड़े होकर गोयनका को सुनने वाला वीडियो देखना निराशाजनक है.

ये भी पढे़ं- अजीत अगरकर ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के लिए ईशान-अय्यर के खिलाफ रची साजिश! खुद जय शाह ने किया खुलासा!

इन पारियों से बनी थी पहचान

  • केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी हमेशा ऐसी नहीं थी. एक वक्त था जब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट या फिर आईपीएल में उनका बल्ला आग उगलता था. केएल राहुल के नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.
  • 2018 में पंजाब के लिए खेलते हुए सिर्फ 14 गेंद में इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगा दिया था. इसके अलावा भी कई बार राहुल 15 से 30 गेंद के अंदर अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं.
  • राहुल आईपीएल में 4 शतक लगा चुके हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में वे 2 शतक लगा चुके हैं. इन सभी पारियों के दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 200 के उपर रहा था.
  • आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 है. राहुल को उन्हीं पुराने दिनों में लौटना होगा. उनमें काफी क्रिकेट बाकी है और आईपीएल और भारतीय क्रिकेट को देने के लिए उनके पास बहुत कुछ है.

ये भी पढ़ें- “IPL में बाबर आजम 20 करोड़ के ऑफर को भी लात मार देंगे”, इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बेतुका बयान, सुनकर खौलेगा खून