NED vs IRE: 161 रन का लक्ष्य देख नीदरलैंड के फूले हाथ-पांव, आयरलैंड ने छठे टी20 मैच में थमाई शर्मनाक हार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ireland beat Netherlands by 3 runs in ned-vs-ire 6th T20I match

NED vs IRE: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज़ खेली गई, जिसमें कुल छह मुकाबलों का आयोजन हुआ. 24 मई को नीदरलैंड्स और आयरलैंड की छठे मुकाबले में भिडंत हुई, जिसका गवाह हेग का वूरबर्ग क्रिकेट क्लब बना. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई आयरिश टीम ने 161 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स (NED vs IRE) 158 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी और तीन रन से मैच हार गई.

NED vs IRE: आयरलैंड ने बनाए 161 रन

  • टॉस जीतकर नीदरलैंड्स (NED vs IRE) ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए आयरलैंड को बुलाया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ एंडी बल्बिरिन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • कुछ देर बाद लोर्कन टकर का भी विकेट गिर गया, जो चार रन ही बना पाए. कप्तान पॉल स्टर्लिंग से भी 36 रन निकले. धाकड़ बल्लेबाज़ हैरी टेक्टर भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन ही बनाए.
  • शीर्ष क्रम और मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद मोर्चा छठे नम्बर के बल्लेबाज़ ने सम्भाला. उन्होंने 30 गेंदों पर पांच चौको और दो छक्को की मदद से 53 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
  • इसके मदद से आयरलैंड 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 162 रन का टारगेट सेट कर पाई. नीदरलैंड्स के लिए लोगन वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीडे ने दो-दो विकेट झटकी.

नीदरलैंड्स के हाथ लगी 3 रन से हार

  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत शानदार रही. माइकल लेविट और मैक्स ओ'डॉड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रन की बड़ी साझेदारी की.
  • इस पार्टनरशिप को गारेथ डिलैनी ने तोड़ा ने माइकल लेविट का विकेट झटक तोड़ा. उनके बल्ले से 39 रन निकले. इसके बाद मैक्स ओ'डॉड की विक्रमजीत सिंह के साथ 56 रन की साझेदारी हुई.
  • लेकिन 15.4 ओवर में क्रैग यंग ने मैक्स ओ'डॉड को पवेलियन वापिस भेज दिया. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. उनकी इस पारी ने नीदरलैंड्स को 123 रन के तक पहुंचा दिया था.
  • हालांकि, उनके आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और नीदरलैंड्स (NED vs IRE)  20 ओवर में 158 रन बनाकर तीन रन से मैच हार गई.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Paul Stirling Logan van Beek Bas De Leede NED vs IRE