55 चौके-7 छक्के, भारतीय खिलाड़ियों के बूते ओमान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, आयरलैंड का घमंड तोड़ किया बड़ा उलटफेर

author-image
Nishant Kumar
New Update
ire vs oman oman-beat-ireland-by-5-wickets-in icc-odi-world-cup-qualifier-2023

IRE vs Oman: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 का चौथा मैच ओमान और आयरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ओमान ने आयरलैंड को बड़ा उलटफेर करते हुए हरा दिया है। इस मैच में ओमान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। ओमान ने पहली बार वनडे में किसी टेस्ट टीम को हराया है। इस मैच में आयरलैंड ने 281 रन बनाए थे, जवाब में ओमान की टीम ने 11 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. कश्यप प्रजापति ओमान की इस विजय के नायक थे। ऐसे में आइए आपको इस मैच की पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

IRE vs Oman मैच में आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए

 Oman beat Ireland , ICC ODI World Cup Qualifier 2023, IRE vs Oman, Kashyap Prajapati
दरअसल, वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में ओमान ने टॉस जीतकर आयरलैंड (IRE vs Oman) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। इस दौरान आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्ज डॉकरेल ने बनाए। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 91 रन की तूफानी पारी खेली। जॉर्ज के अलावा हैरी टेक्टर ने 82 गेंदों पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई अहम साझेदारी से आयरलैंड ने 281 रन बनाए।

ओमान की गेंदबाजी की बात करें तो ओमान की तरफ से बिलाल खान और फयाज बट ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा जीशान मकसूद, अयान खान और जय ओदेदारा ने एक-एक विकेट अपने खाते में जोड़ा।

कश्यप प्रजापति ने IRE vs Oman न मैच में शानदार पारी खेली

 Oman beat Ireland , ICC ODI World Cup Qualifier 2023, IRE vs Oman, Kashyap Prajapati

जवाब में ओमान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 285 रन बनाकर मैच जीत लिया। 281 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे पहला झटका 9 के स्कोर पर जतिंदर सिंह के रूप में लगा। हालांकि इसके बाद कश्यप प्रजापति (72) और आकिब इलियास (52) के बीच 94 रन की साझेदारी हुई।

जिससे टीम पर दबाव नहीं बना। इसके बाद जीशान ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत की राह दिखाई। जीशान मकसूद ने 60 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्हें मोहम्मद नदीम का भी साथ मिला जिन्होंने 46 रन की नाबाद पारी खेली।

जीत के बाद ओमान की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई

आयरलैंड की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल और मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। दोनों ओमान के 2-2 चटके। वहीं, जॉर्ज डॉकरेल एक विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा. नतीजतन इस मैच में ओमान की टीम को जीत मिली। इस जीत के साथ ओमान (IRE vs Oman) विश्व कप क्वालीफायर की अंक तालिका में अपना खाता खोलने में सफल रहा। ग्रुप-बी में यह टीम श्रीलंका के बाद दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

ICC ODI World Cup Qualifier 2023 Kashyap Prajapati