न्यूजीलैंड और आयरलैंड (IRE vs NZ) के बीच डबलिन में तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में रोमांचक टक्कर देखने को मिली. तीसरे और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने जीत के लिए 361 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 359 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को महज 1 रन से जीत लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.
IRE vs NZ: आयरलैंड के हाथों हारने से बाल-बाल बची न्यूजीलैंड
आयरलैंड की टीम टी20 फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखा रही है. न्यूजीलैंड और आयरलैंड (IRE vs NZ) के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जुलाई को डबलिन में खेला गया. भले ही इस सीरीज को न्यूजीलैंड की टीम ने 3-0 से अपना कर लिया हो, लेकिन आयरलैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ है. जिन्होंने 360 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीम के घुटने नहीं टेके और 1 रन से हारना उनकी मजबूत बल्लेबाजी को दर्शाता है. आने वाले दिनों में आयरलैंड की टीम बड़ी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है.
आयरलैंड के बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की लगाई क्लास
आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. उन्होंने डबलिन में खेले गए तीसरे मुकाबले में 103 गेंदों में 120 रनों की आक्रामक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. वहीं हैरी टेक्टर ने 106 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 108 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की दमदार पारी के चलते आयरलैंड की टीम जीत की दहलीज तक पहुंच सकी. मगर इन दोनों खिलाड़ियों की शतकीय पारी टीम के किसी काम ना आ सकी और आयरलैंड को सिर्फ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.
IRE vs NZ: न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 किया कब्जा
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में आयरलैंड के सामने जीत के लिए 361 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी के चलते इस मैच को महज 1 रन से जीत लिया और सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने 115 रनों का अहम योगदान दिया. जिसके लिए गप्टिल को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. जबकि इस सीरीज में Michael Bracewell ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जिसके लिए उन्हे ऑफ द सीरीज भी चुना गया.