IRE vs IND: साल 2022 में इंडियन क्रिकेट टीम पूरी तरह से व्यस्त रहने वाली है। आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 26 जून से आयरलैंड (IRE vs IND) के दौरे पर जाने वाली है और इसी दौरान भारतीय टेस्ट टीम 24 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने में व्यस्त होगी, मसलन भारत की 2 अलग-अलग टीमें एक ही समय पर खेलने वाली है। इसी बीच खबर है कि आयरलैंड के खिलाफ (IRE vs IND) टी20 खेलने के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम के निदेशक के तौर पर भेजा जा सकता है।
VVS Laxman को IRE vs IND सीरीज में बनाया जा सकता है निदेशक
भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पिछले साल की सीरीज का शेष 1 मैच खेलने वाली है। इसी दौरान आयरलैंड (IRE vs IND) के साथ 2 मैचों की टी20 सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे में बोर्ड ने फैसला लिया है कि टेस्ट मैच के लिए दिग्गज खिलाड़ियों को भेजा जाएगा। जिसको लेकर टीम का ऐलान रविवार को किया जा चुका है।
वहीं आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, साथ ही वीवीएस लक्ष्मण को युवा टीम के साथ निदेशक के तौर पर भेजा जा सकता है। बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्र ने एएनआई को बताया कि,
“हां ये संभव है कि दो टीमें एक ही समय पर यात्रा करें। जो टीम आयरलैंड जाएगी संभव है उस टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग के बजाय टीम के निदेशक का पद दिया जाएगा। जिसके लिए टीम के कुछ अधिकारी लक्ष्मण के संपर्क में हैं।”
IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 जून से होने वाली है। रविवार को इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है और केएल राहुल को भारत की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
इसके साथ ही दिनेश कार्तिक और हार्दिक पाण्ड्या की टीम में वापसी हुई है, साथ ही उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड आप नीचे देख सकते हैं।
T20I Squad - KL Rahul (Capt), Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Shreyas Iyer, Rishabh Pant(VC) (wk),Dinesh Karthik (wk), Hardik Pandya, Venkatesh Iyer, Y Chahal, Kuldeep Yadav, Axar Patel, R Bishnoi, Bhuvneshwar, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik
— BCCI (@BCCI) May 22, 2022