IRE vs IND: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आयरलैंड दौरे की घोषणा कर दी है. पहले इस दौरे को लेकर थोड़ी संशय की स्थिति थी. ऐसा लग रहा था कि शायद वेस्टइंडीज दौरा, एशिया कप के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए बीसीसीआई आयरलैंड दौरे को कैंसिल कर दे लेकिन इस दौरे को हरी झंडी मिल चुकी है जो कि युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मौका होगा अपनी क्षमता को साबित करने का और टीम में अपनी जगह सुरक्षित करने का. आईए इस दौरे का शेड्यूल क्या है और संभावित टीम इंडिया (Team India) कैसी होगी उसपर एक नजर डालते हैं.
IRE vs IND: तीन मैचों की टी 20 सीरीज
भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टी 20 18 अगस्त, दूसरा 20 अगस्त और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा. तीनों ही मैच आयरलैंड के मालाहिदे, द विलेज में खेले जाएंगे. बता दें कि पिछली बार टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हराया था.
IRE vs IND: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इन्हें मिलेगा मौका
आयरलैंड पर 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने जाने वाली टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. इस दौरे पर भारत के भविष्य के स्टार माने जा रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और बाएं हाथ के ही मध्यक्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन IPL 2023 में बहुत उम्दा रहा था और इसी वजह से इन्हें टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है.
बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, विजयशंकर को मौका दिया जा सकता है. इन तीनों खिलाड़ियों का IPL में अच्छा प्रदर्शन रहा था. ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम में दो ईशान किशन और जितेश शर्मा के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे.
वहीं गेंदबाजी में युवा जोश के साथ अनुभव का तालमेल में दिखेगा. तेज गेंदबाजी के लिए टीम में भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान को मौका मिल सकता है तो स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती को दिया जा सकता है.
IRE vs IND: आयरलैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, विजयशंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहसिन खान
ये भी पढ़ें- BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, ये दिग्गज बनने जा रहा टीम इंडिया का नया हेड कोच