IRE vs IND: पहले मुकाबले में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकती है दोनों टीमें, पावर प्ले में होगी रनों की बारिश

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IRE vs IND opening Pair for 1st T20

IRE vs IND: आयरलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन के द विलेज खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार फैंस को भी बेसब्री से है. क्योंकि पहली बार हार्दिर पांड्या की कप्तानी में कोई इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है और ये श्रृंखला उनके लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा होगी.

क्रिकेट के खेल में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि भले ही टीम इंडिया मजबूत स्थिति में लग रही है लेकिन, पासा पलटते हुए देर नहीं लगती है. हालांकि IRE vs IND के बीच होने वाले इस पहले मुकाबले में दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी इसके बारे में भी आप जानना चाहते होंगे, तो हम आपको इससे भी रूबरू करवा देते हैं.

आयरलैंड के कप्तान के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

Paul Stirling-Andrew Balbirnie opening Pair

आयरलैंड की ओर से IRE vs IND पहले टी20 मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. खास बात तो यह है कि स्टर्लिंग को बीते साल टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में देखा गया था. इसके साथ ही उन्हें और भी तमाम टी20 लीग में खेलने का अच्छा-खास अनुभव है. साथ ही पॉल 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने लगभग 3000 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनका साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान एंड्रयू बलबर्नी (Andrew Balbirnie) देते हुए नजर आएंगे. अमूमन उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता रहा है. लेकिन, भारत (IRE vs IND) के खिलाफ अपनी टीम को एक मजबूत शुरूआत देने के लिए बलबर्नी इस मैच में नई भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. एंड्रयू अब तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

ईशान और रूतुराज एक बार फिर इस दौरे पर कर सकते हैं पारी का आगाज

Ishan Kishan ruturaj gaikwad

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में ईशान किशन के साथ रूतुराज गायकवाड सलामी जोड़ी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इन दोनों खिलाड़ियों को पाचों टी-20 मैचों में पारी आगाज करते हुए देका गया था. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला था. राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी ईशान और रूतुराज की जोड़ी कारगर है.

बात करें दोनों खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म की तो एक तरफ ईशान किशन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 204 रन बनाए थे. जबकि रूतुराज गायकवाड़ के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया था. ऐसे में उन्हें आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म में देखने की उम्मीद होगी. अगर उन्हें मौका मिलता है तो इस बार उन्हें खुद को साबित करना होगा.

IRE vs IND IRE vs IND 1st T20