IRE vs IND: बारिश ने बचाई टीम इंडिया की लाज, 2 गेंदों में 2 विकेट गिरने के बावजूद भारत की जीत, देखिए मैच का हाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IRE vs IND: बारिश ने बचाई टीम इंडिया की लाज, 2 गेंदों में 2 विकेट गिरने के बावजूद भारत की जीत

IRE vs IND: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में भारत और आयरलैंड (IRE vs IND 2023) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज  पहला मुकाबला 18 अगस्त को द विलेज डबलिन में खेला गया. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैलसा किया. जो कि आयरलैंड के हक में नहीं रहा. आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करके हुए सलामी बल्लेबाज और ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन 7 ओवर में बारिश की वजह से मैच को बीच में ही रोक दिया गया. काफी इंतजार करने के बाद अंपायर ने मैच को रद्द कर दिया और भारत ने DLS Method से यह मैच 2 रन से जीत लिया.

IRE vs IND: भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया

publive-image

आयरलैंड  (IRE vs IND ) ने भारत के सामने जीत के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे भारत ने ...विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच भारत की और से पारी की शुरुआत करने ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल. इस दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए.  हालांकि भारत ने DLS Method से यह मैच 2 रन से जीत लिया.

ऋतुराज ने रनों की पारी खेली तो यशस्वी जायसवाल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में में 3 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. हालांकि इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा पहले गेंद पर हीं गोल्डन डक का शिकार हो गए. लेकिन ऋतुराज के साथ दूसरे छोर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मौर्चा संभाले रखा. संजू 1 रन पर नाबाद रहे.

बैरी मैक्कार्थी की तूफानी पारी आयरलैंड के नहीं आई काम

publive-image Barry McCarthy

इस मैच  (IRE vs IND ) आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. आयरलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी 4 और कप्तान पॉल स्टर्लिंग 11 रन बनातक सस्ते में आउट हो गए. जबकि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी अपनी टीम को निराश किया.

विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर 0 और हैरी टेक्टर 9 रन बना कर आउट हो गए.  हालांकि बैरी मैक्कार्थी (Barry McCarthy) एक मात्र आयरिश ऐसे बल्लेबाज रहे. जिनके बल्ले से नाबाद 51 रन की पारी देखने मिली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

भारतीय गेंदबाजों की आयरिश बल्लेबाजों कसी लगाम

publive-image

आयरलैंड दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 2-2 विकेट लेकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बैक फुट पर धकेल दिया. बुमराह ने घातक बॉलिंग करते हुए पहले ओवर में 4 रन देकर दो विकेट चटका दिए. बुमराह ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर करते हुए 24 रन पर 2 विकेट लिए. वहीं दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की. प्रसिद्ध ने भी 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा रवि विश्वोई 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लेकर आयरलैंड टीम की कमर तोड़ दी.

यह भी पढ़े: चोटिल होने के बावजूद एशिया कप के लिए रवाना होंगे केएल राहुल, रोहित-द्रविड़ ने साजिश रच इस धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

jasprit bumrah IRE vs IND 2023