IRE vs IND: आयरलैंड और भारत के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज रविवार, 26 जून से होने जा रहा है. जनवरी के बाद अब टीम इंडिया किसी विदेशी दौरे के लिए पहुंची है. लेकिन, इस सीरीज के लिए भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे नाम उपलब्ध नहीं है. क्योंकि ये सभी इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं. इस सीरीज में पहली बार हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, जो उनके लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी.
आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ सीरीज में कई युवा चेहरों को स्क्वाड में शामिल किया गया है. जिसमें राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे नाम मौजूद हैं. पहला मैच डबलिन के द विलेज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन, अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मुकाबले का लाइमव स्ट्रीमिंग कब कैसे और कहां होगा. तो हम इससे जुड़ी आपको हर एक जानकारी देने जा रहे हैं.
पांड्या की कप्तानी में खेला जाएगा पहला मुकाबला
दरअसल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया (IRE vs IND) पहुंच चुकी है. पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इस मैच में जीत के साथ पांड्या कप्तानी का आगाज करना चाहेंगे. हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहली बार ट्रॉफी जिताई थी. ऐसे में उनसे इस सीरीज में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच टी20 सीरीज कब-कब खेला जायेगा?
आयरलैंड और भारत के बीच दो टी20 मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे.
आयरलैंड और भारत के बीच टी20 का दोनों मैच कहां पर खेला जाएगा?
आयरलैंड और भारत के बीच दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच डबलिन के ‘द विलेज’ में खेले जाएंगे.
आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच होने वाले टी20 मैच कितने बजे से शुरू होंगे?
आयरलैंड और भारत के बीच होने वाले दोनों टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे से शुरू होंगे.
आयरलैंड और भारत के बीच होने वाले मैच किस चैनल (Where To Watch) पर लाइव देख सकते हैं?
आयरलैंड और भारत के बीच होने वाले मैच सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर लाइव देखें जा सकते हैं, इन चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कैसे देखें, मोबाइल पर मैच किस एप पर आएंगे?
आयरलैंड और भारत के बीच होने वाले दोनों टी20 मैच सोनी लिव एप पर लाइव देख सकते हैं, मोबाइल पर सोनी लिव के द्वारा मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
IRE vs IND 1st T20: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
आयरलैंड क्रिकेट टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
भारतीय टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस कैंपर, स्टीफन डोहेनी, लोर्कन टकर, मार्क अडायर, कोनोर ओल्फर्ट, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग.