आयरलैंड T20 सीरीज से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पाड्या नहीं बल्कि 32 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान
Published - 05 Jul 2023, 06:06 AM

Table of Contents
IRE vs IND: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करने वाली है. जहां पर टीम इंडिया 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से होने वाला है. वहीं इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल आयरलैंड सीरीज़ से पहले टीम के नए कप्तान का ऐलान हो गया है. अब ये दिग्गज खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा.
IRE vs IND: एंड्रयू बालबर्नी ने छोड़ी कप्तानी
आयरलैंड विश्व कप 2023 में क्वालीफाई होने के लिए ज़िम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले रही थी. आयरलैंड की कप्तानी एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) संभाल रहे थे, लेकिन क्वालीफायर मुकाबले में उनकी अगुवाई में आयरलैंड की टीम ने ख़राब प्रदर्शन किया जिसकी वजह से एंड्रयू बालबर्नी ने आयरलैंड की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. हालांकि उनकी कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट आयरलैंड ने टीम का कप्तान चुन लिया है. उन्होंने ऐसे समय पर कप्तानी छोड़ी है जब आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने वाली है.
कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात- एंड्रयू बालबर्नी
"बहुत सोच-विचार के बाद मैंने वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ सालों में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मानों में से एक रहा है. मैं कई खिलाड़ियों, कोचों, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड टीम के फैंस से मैदान पर और बाहर मिले समर्थन के लिए आभारी हूं."
"मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण टीम के लिए है. मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और इसमें योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा".
आपको बता दें कि आयरलैंड ने उनकी कप्तानी में 4 टेस्ट, 33 वनडे और 52 टी-20 मैच खेले हैं.
IRE vs IND: आयरलैंड को मिला नया कप्तान
क्रिकेट आयरलैंड ने एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) की जगह पॉल स्टार्लिंग को वनडे और टी-20 की कमान सौंपी हैं. बता दें कि 32 साल के पॉल स्टार्लिंग ने आयरलैंड के लिए 5 टेस्ट, 153 वनडे और 124 टी-20 मुकाबले खेले हैं. कप्तानी का ज़िम्मा सौंपने के बाद क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर ने कहा "मैं सितंबर के अंत तक कप्तान की भूमिका में कदम रखने के लिए सहमत होने के लिए पॉल को भी धन्यवाद देना चाहूंगा. हमारे अगले इंटरनेशनल मैचों से पहले 2023 के अंत में एक स्थायी कप्तान की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी".
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम
Tagged:
IRE vs IND Andrew Balbirnie Paul Stirling