IRE vs IND: पहले T20 में इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, उमरान मलिक का होगा डेब्यू?

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India Villian in 3rd T20 - ENG vs IND

IRE vs IND: भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी रविवार से होने जा रहा है। एक लंबे घरेलू सत्र के बाद टीम इंडिया किसी विदेशी दौरे पर जा रही है। लेकिन इस सीरीज के लिए भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे नाम उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाले है। ऐसे में हार्दिक पंड्या को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कई युवा चेहरों को स्क्वाड में शामिल किया गया है। जिसमें राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक शामिल है। इस सीरीज के 2 मैचों में इन खिलाड़ियों के इंटरनेशनल क्रिकेट में  पदार्पण की संभावना प्रबल है।आइए जानते हैं आयरलैंड बनाम भारत पहले टी20 मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।

ईशान और ऋतुराज हो सकते हैं सलामी जोड़ीदार

If it is there in your area, go for it'- Ruturaj Gaikwad after scoring fiery half-century in 3rd T20I

आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) पहले टी20 मैच में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड की सलामी जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इन्हीं 2 खिलाड़ियों ने सभी 5 मैचों में पारी की शुरुआत की थी। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तालमेल गजब है और राइट-लेफ्ट कॉमबीनेशन के हिसाब से भी ईशान और ऋतुराज की जोड़ी कारगर है

बात करें दोनों खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म की तो एक तरफ ईशान किशन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 204 रन बनाये थे। लेकिन उनका साथ निभाने वाल्व ऋतुराज गायकवाड़ को अभी अपने प्रदर्शन में निरन्तरता लाने की जरूरत है। ऋतुराज इस शृंखला में सिर्फ एक फिफ्टी जमा पाए थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट उनके ऊपर भरोसा जताते हुए पहले मैच में जररू मौका दे सकता है।

सूर्यकुमार यादव की वापसी से मिडल ऑर्डर को मिलेगी मजबूती

India vs England: Suryakumar Yadav has great talent but I do not see him in playing XI for 1st ODI- VVS Laxman - Sports News

पिछली सीरीज के मुकाबले आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) मैच में टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर पूरी तरह से अलग नजर आना है। नंबर-3 की पोजीशन के लिए टीम मैनेजमेंट दीपक हुड्डा का रुख कर सकता है। हालंकी इस क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन का विकल्प मौजूद है। लेकिन मौजूदा फॉर्म की बात करें तो दीपक हुड्डा इन 2 खिलाड़ियों से बेहतर नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके साथ एक गेंदबाजी का विकल्प भी मिल जाता है।

इसके बाद नंबर-4 के बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव का खेलनाा लगभग तय माना जा सकता है। आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार लय का मुजायरा किया था। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव से बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब फिट होने के बाद सूर्यकुमार वापसी के लिए तैयार है। उनकी मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम मे अनुभव की कमी पूरी होगी।

फिनिशर के रोल में नजर आ सकते हैं हार्दिक-दिनेश

You are an inspiration': Hardik Pandya on Dinesh Karthik after wicketkeeper batsman's heroics help India beat SA in 4th T20I

फिनिशर के रोल के लिए टीम इंडिया में अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ जा सकती है और हार्दिक पांड्या का कप्तान होने के नाते खेलना लगभग तय माना जा सकता है। ये दोनों ही बल्लेबाज वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और किसी भी गेंदबाज को रिमांड पर लेने की काबिलियत रखते हैं। इसका प्रमाण दोनों ही खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिया था।

हार्दिक और दिनेश ने पिछली सीरीज से ही टीम इंडिया में वापसी की है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर इन्हें मौका दिया गया है। कार्तिक पहले मैच के लिए भारतीय टीम के लिए फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर का भी विकल्प हो सकते हैं, साथ ही हार्दिक पंड्या छठे गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं।

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Watch: Arshdeep's special yorker training in nets ahead of SA T20Is, no Hardik | Cricket - Hindustan Times

अब बात की जाए आयरलैंड बनाम भारत मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक की तो इसमें पिछली सीरीज के मैन ऑफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का प्लेइंग एलेवन का हिस्सा होना तय माना जा सकता है। भुवी का हालिया फॉर्म जबरदस्त है और उन्हें इस दौरे के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है। साथ ही उनकी मौजूदगी से अनुभव भी आता है।

इसके साथ ही युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम मैनेजमेंट लगातार मौके देना चाहेगा। आवेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में 4 विकेट लिए थे। वहीं अर्शदीप सिंह को पहले मुकाबले में डेब्यू का मौका मिल सकता है, अर्शदीप को हर्षल पटेल की जगह टीम में जगह दी जा सकती है। क्योंकि ये दोनों ही गेंदबाज अंतिम ओवर में अपने वेरीऐशन के लिए जाने जाते हैं। स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के लिए यूजवेन्द्र चहल और अक्षर पटेल को प्लेइंग एलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।

IRE vs IND पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI

4 teams can make a score of more than 500 in ODIs

भारत: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या(कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल।

IRE vs IND IRE vs IND 2022 IRE vs IND T20 Series IRE vs IND T20 Series 2022