आयरलैंड को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय घटिया टीम, क्रुणाल पांड्या बने कप्तान, तो 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा

author-image
Nishant Kumar
New Update
IRE vs IND: आयरलैंड को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय घटिया टीम, क्रुणाल पांड्या बने कप्तान, तो 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा

IRE vs IND: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होगी. इस दौरे पर आयरलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को होगा. दूसरा 20 अगस्त को, जबकि तीसरा और आखिरी 23 अगस्त को खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

क्रुणाल पांड्या IRE vs IND टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते

Krunal Pandya

आपको बता दें कि आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज में बीसीसीआई नई नवेली टीम भेज सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगस्त के आखिर में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2023 की तैयारी में जुट जाएंगे. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे दिग्गज खिलाड़ियों के शेड्यूल को देखते हुए बोर्ड नई टीम को मैदान पर भेज सकता है. ऐसे टीम इंडिया की कमान क्रुणाल पांड्या के हाथों में हो सकती है. बता दें कि क्रुणाल आईपीएल में लखनऊ सुपर गायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. ऐसे सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में उनके कंधों पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी हो सकती है.

इस टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता

IRE vs IND Ireland probable XI vs IND 2nd T20

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. खासकर वो खिलाड़ी जिन्हें एशियाई खेलों की टीम में जगह मिली है. उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलेगा. ऐसा इसलिए ताकि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट से पहले अच्छी प्रैक्टिस कर सकें. ऐसे में बोर्ड सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल कर सकता है. इसके अलावा इस सीरीज में साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह हैं. आयरलैंड सीरीज के लिए शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाजों को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा

ये भी पढें: VIDEO: विराट कोहली के हत्थे चढ़े अश्विन-सिराज, नेट पर ही कर दी बल्ले से जमकर कुटाई, लगाए लंबे-लंबे चौके-छक्के

team india IRE vs IND