IRE vs IND: आयरलैंड और भारत के बीच जारी 2 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमों के कांटे की टक्कर जारी है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मेहमान टीम ने आयरलैंड को 228 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया है, जिसका पीछा करते हुए आयरिश बल्लेबाजों ने जवाबी हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस टीम पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही 73 रन बना डाले हैं, जिसमें से 18 रन अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में ही आ गए थे।
पॉल स्टर्लिंग ने भुवी के पहले ही ओवर में बटोरे 18 रन
आयरलैंड के खिलाफ शुरुआती ओवर में भारतीय गेंदबाजों की एक नहीं चल पाई है। बल्लेबाजी के लिहाज से अबतक टीम इंडिया के लिए IRE vs IND दूसरा टी20 मैच शानदार रहा है, लेकिन गेंदबाजी में अबतक वो धार नजर नहीं आई है। 228 रनों का टारगेट सामने देख आयरलैंड के खिलाड़ियों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की है। विश्व की विभिन्न टी20 लीग में अनुभव रखने वाले पॉल स्टर्लिंग ने पहले ओवर में ही दिग्गज भुवनेश्वर कुमार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था।
पहली 2 गेंद मिस करने के बाद स्टर्लिंग ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा और फिर लगातार 3 चौके जमा डाले। इस लिहाज से इस ओवर में 18 रन आए, जो कि किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा टी20 इंटरनेशनल में लुटाए जाने वाले सबसे ज्यादा रन है ।
IRE vs IND: 227 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
इसके साथ ही आपको बता दें कि IRE vs IND इस मैच में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 227 रनों तक पहुंचाया, लेकिन इसके बीच इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद 3 भारतीय बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।
किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा नहीं देखा गया है कि किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया हो और इस दौरान 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए हो। इस मैच में दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।