IRE vs IND: दूसरे T20 में संजू सैमसन कर सकते हैं प्लेइंग-XI में वापसी, युवा खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

author-image
Mohit Kumar
New Update
'भारत को स्थिर कप्तान चाहिए', बार-बार कप्तान बदलने से हो रहा है भारत को नुकसान, पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

IRE vs IND: आयरलैंड और भारत के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच कल यानी मंगलवार को डबलिन के मैदान में ही खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। बारिश के खलल के चलते इस मैच में दोनों टीमों के लिए 12-12 ओवर निर्धारित किए गए थे, टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आयरिश टीम ने 109 रनों का लक्ष्य देकर टीम इंडिया को चुनौती दी थी।

जिसका माकूल जवाब देते हुए भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। अब दूसरे टी20 मैच के लिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में यांगिस्तान को कमर कसनी होगी, IRE vs IND दूसरे टी20 मैच के लिए टीम मैनेजमेंट प्लेइंग एलेवन में 2 बड़े बदलावों के बारे में विचार कर सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते हो सकते हैं बाहर

Ruturaj Gaikwad shows why India team management has backed him | Cricket - Hindustan Times

दायें हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए नहीं आए थे, ऐसे में संशय था कि उन्हें इंजरी हुई है। मैच खत्म होने के बाद कप्तान हार्दिक ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी थी कि काफ में परेशानी होने की वजह से ऋतुराज पारी का आगाज करने के लिए नहीं आए थे। पहले मैच में उनकी जगह दीपक हुड्डा ने ओपनिंग की और नाबान 47 रन बनाए,

अगर ऋतुराज गायकवाड़ IRE vs IND दूसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग एलेवन में शामिल किया जा सकता है। सैमसन बेंच पर बैठे बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा अनुभवी है, साथ ही डबलिन के मैदान की उछाल भरी पिच उनके खेलने की शैली को पसंद आ सकती है। संजू के हालिया फॉर्म की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 400 से अधिक रन बनाए थे।

आवेश खान की जगह अर्शदीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका

It will sink in slowly, it is a special moment' - Arshdeep Singh after receiving maiden national call-up

वहीं भारतीय टीम की ओर से दूसरा बड़ा बदलाव गेंदबाजी क्रम में देखा जा सकता है, IRE vs IND सीरीज को भारतीय युवा गेंदबाजो के ऑडिशन के तौर पर देखा जा रहा है। जिसमें पहले मैच में उमरान मलिक को पदार्पण का मौका मिला था, अब दूसरे मैच में संभावना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई वाला मैनेजमेंट डेब्यू का मौका दे।

अगर अर्शदीप सिंह को दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग एलेवन में शामिल किया जाता है तो आवेश खान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पहले मैच में आवेश ने 2 ओवर में 11 की औसत से रन लुटाने के बाद एक भी विकेट हासिल नहीं किया था। वहीं भुवनेश्वर कुमार का अनुभव और उपकप्तान होने के लिहाज से खेलना जरूरी हो जाता है, इस स्थिति में आवेश को बाहर कर ही अर्शदीप की जगह बन सकती है।

team india Sanju Samson Ruturaj Gaikwad Arshdeep Singh IRE vs IND IRE vs IND 2022 IRE vs IND T20 Series 2022 IRE vs IND Latest IRE vs IND 2nd T20