IRE vs IND: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच आज यानी रविवार को डबलिन में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आए थे, जहां टॉस का सिक्का उछलकर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या के पक्ष में गिरा था। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय समय के अनुसार ठीक रात 9 बजे इस मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी IND
1ST T20I. India won the toss and elected to field. https://t.co/V1IMXtGMbX #IREvIND
— BCCI (@BCCI) June 26, 2022
IRE vs IND सीरीज में हार्दिक पंड्या पहली बार इंटरनेशनल स्तर पर कप्तानी करने वाले हैं। आईपीएल 2022 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद उन्हें ये जिम्मेदाईर सौंपी गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन करते हैं। भारत की ओर से इस मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक डेब्यू करने वाले हैं।
IRE vs IND के हेड टू हेड रिकॉर्ड
आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच होने वाले पहले मैच को लेकर हर भारतीय फैंस एक्साइटेड हैं. दोनों टीमों का आमना-सामना लंबे वक्त बाद टी-20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर अपनी सरजमीं पर लौटना चाहेगी. हालांकि दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टी-20 हेड टू हेड मैच की बात करें तो अब तक इस प्रारूप में दोनों का आमना-सामना सिर्फ 3 बार हुआ है और तीनों बार ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है.
ऐसे में रिकॉर्ड के मुताबिक देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन, देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या भारत इस अंतर को बढ़ाने में कामयाब हो पाएगा या फिर आयरलैंड इतिहास रचेगी.
IRE vs IND पहले टी20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
आयरलैंड टीम: एंड्र्यू बलबिरनि (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गेरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, स्टेफेन डोहेनी, एंडी मैकब्राइन, कर्टिस कैम्फर, मार्क एडेर, कॉनर ऑलफ़र्ट, जोश लिटिल.
भारतीय टीम: ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार.