IPL की तारीफ करते हुए PCB पर भड़का पाकिस्तानी खिलाड़ी, PSL और IPL में से बताया कौन-सी लीग है बेस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL vs PSL Danish Kaneria

IPL 2022 की धमाकेदार शुरुआत ने एक बार विश्वभर के क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। लीग के 15 वें सीजन को दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिल रही है। साल दर साल आईपीएल का रुतबा बढ़ता ही जा रहा है। क्रिकेट की दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाम देखते हुए विश्व भर की तमाम फ्रैंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट की तुलना आईपीएल से की जाती है।

जिसमें सबसे पहला नाम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आता है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देशों में क्रिकेट का जश्न बड़े टशन से मनाया जाता है। अक्सर दोनों देशों के लोग कौन सी बेहतर है कि बहस में उलझे हुए नजर आते हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने आईपीएल और पीएसएल की तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया है।

IPL vs PSL पर खुलकर बोले दानिश कानेरिया

Danish Kaneria on Ravindra performance Jadeja Mohali

आईपीएल दुनिया की सबसे मुश्किल और अमीर टी20 लीग है। इससे कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के करियर को पंख मिले हैं। हर साल इस लीग से क्रिकेट की दुनिया को नए सितारे मिलते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाते हैं।

ये सिलसिला साल 2008 से अब तक जारी है। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत साल 2016 में हुई है, दोनों लीग की तुलना के मामले में पूर्व पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि IPL और PSL में तुलना नहीं की जा सकती है। क्योंकि IPL ने दुनिया को बेहतर युवा खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने कहा कि,

एक पेशेवर टूर्नामेंट होने के नाते आईपीएल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाएं दे रहा है और गुजरते सीजन के साथ ये लगतार बेहतर हो रहा है। जबकि PSL पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए बमुश्किल ही कुछ कर पा रहा है। अगर खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नैशनल टीम में खिलाड़ी के सिलेक्शन के हालात बिगाड़ देता है।

IPL हर साल बनता जा रहा है बड़ा

BCCI-Tata IPL 2022

आईपीएल का प्रभाव भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही इंटरनेशनल खिलाड़ियों पर भी देखा जाता है। भारतीय लीग में मिलने वाला पैसा, शोहरत और रुतबा विदेशी प्लेयरों को आकर्षित करता है। आलम ये है कि कई खिलाड़ी अपने देश की टीम से छुट्टी लेकर आईपीएल का हिस्सा होना चाहते हैं।

इसका उदाहरण दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को माना जा सकता है। जिन्होंने बांगलादेश के खिलाफ अपनी देश की टीम छोड़ आईपीएल का रुख किया। दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी इसी बात का जिक्र करते हुए आईपीएल की तारीफ में कहा,

"IPL एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें हर खिलाड़ी खेलना चाहता है। आप देखो कि आईपीएल के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपने देश की टीम से छुट्टी ली। ये हर साल बड़ा ईवेंट बन रहा है।"

IPL latest News Danish Kaneria Latest Statement