3 खिलाड़ी जो कभी आईपीएल में रहे अनसोल्ड, आज सफलता की बन गये हैं बड़ी मिशाल

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
3 खिलाड़ी जो कभी आईपीएल में रहे अनसोल्ड, आज सफलता की बन गये हैं बड़ी मिशाल

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग आईपीएल एक ऐसा अनोखा स्टेज हैं. जहाँ पर नीलामी के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत ही बदल जाती हैं. कभी-कभी किसी युवा खिलाड़ियों को करोड़ो की डील हासिल हो जाती है. उसके साथ ही कई बार दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीददार ही नहीं मिलता.

आईपीएल में ऐसा कई बार हुआ है. जब किसी खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी के दौरान कोई खरीददार ही नहीं मिला. लेकिन बाद में जब वो किसी कारण से इस लीग में खेला तो उस समय सभी टीमों को उन्हें नीलामी में नहीं खरीदने का अफ़सोस जरुर हुआ.

आज हम आपको ऐसे ही 3 दिग्गजों के बारें में बताएँगे. जिनको आईपीएल के नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा. हालाँकि बाद में मौका मिलने के बाद उन्होंने खेल के स्तर को इतना बड़ा किया की सभी टीमों के वो पसंदीदा ही बन गये.

1. क्रिस गेल

आईपीएल

बहुत ही कम फैन्स को मालूम होगा की क्रिस गेल जैसा दिग्गज भी आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड था. पहले कुछ सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने के बाद वो आईपीएल 2011 के दौरान नीलामी में नजर आयें थे. जहाँ पर उन्हें किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा.

क्रिस गेल के नहीं बिकने से सभी हैरान भी थे. हालाँकि उनका साथ किस्मत ने दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज डर्क नेनिस चोटिल हो गये. बैंगलोर की टीम ने उनकी जगह क्रिस गेल को अपने साथ जोड़ा. जो बाद में एक इतिहास बन गया. उस सीजन में उन्होंने 608 रन बनाये.

गेल ने उसके बाद भी कई सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए रनों का अंबार लगाया. वो अकेले के दम पर ही बैंगलोर को मैच जीता देते थे. जिसके कारण इस लिस्ट में उनका नाम शामिल है. अब वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं.

2. स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ

अब तक आईपीएल में 3 फ्रेंचाइजियो की कप्तानी कर चुके दिग्गज स्टीव स्मिथ को एक बार नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था. आईपीएल 2012 के दौरान वो नीलामी का हिस्सा थे. लेकिन वहां पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को अपने साथ नहीं जोड़ा.

स्टीव स्मिथ की किस्मत ने उनका साथ दिया था. उस आईपीएल सीजन के दौरान सहारा पुणे वारियर्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श चोटिल होकर बाहर हुए तो पुणे ने स्टीव स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया. उस आईपीएल 2012 के दौरान स्टीव स्मिथ ने 362 रन बनाये थे.

स्मिथ ने उसके बाद आईपीएल में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सहारा पुणे वारियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट जैसी टीमों की कप्तानी भी की हैं. स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की टीम से भी जुड़े रहें. अब वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

3. हार्दिक पंड्या

आईपीएल

भारत के तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम इस लिस्ट में नजर आ रहा हैं. आज उन्हें आईपीएल की बड़ी खोज बोला जाता है. लेकिन आईपीएल 2014 के नीलामी के दौरान ऐसा बिलकुल भी नहीं नजर आया था. जब वो अनसोल्ड खिलाड़ी की लिस्ट में थे.

हार्दिक पंड्या की किस्मत उस समय चमकी जब आईपीएल 2015 के दौरान उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने ख़रीदा. उसके बाद से हार्दिक आगे बढ़ते ही नजर आ आयें हैं. अब वो मुंबई के बहुत ही अहम खिलाड़ी बन गये हैं. जो उनकी सफलता को दिखाता हैं.

पंड्या सीमित ओवर क्रिकेट में आज भारत के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल में वो आज भी उसी टीम के लिए खेलते हैं. अब तो उनके भाई क्रुनाल पंड्या भी मुंबई के लिए आईपीएल खेलते हुए नजर आते हैं.

आईपीएल हार्दिक पंड्या क्रिस गेल