अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। जिसे जीतने के लिए टीम इंडिया ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। बता दें कि भारत ने 2007 के पहले संस्करण के बाद से कभी भी इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया है। यहां तक कि 2014 के टी20 विश्वकप में फाइनल में पहुंच कर भी वो जीत नहीं सकी थी।
हालांकि वहीं IPL (Indian Premier League) में सभी भारतीय खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में तो मुंबई इंडियंस ने कुल 5 बार खिताब जीत लिया है। ऐसे में बीसीसीआई ने इस बार टी20 विश्व कप जीतने के लिए टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को ही टीम में शमिल कर लिया है। बता दें कि इस बार टी 20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में लगभग सभी आईपीएल (IPL) टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं।
ये IPL खिलाड़ी शामिल हैं भारतीय टीम में
1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। जिसके लिए उन्होंने अभी तक 199 मैचों में सबसे ज्यादा 6076 रन बनाए हैं, साथ ही उनके बल्ले से 5 शतक व 40 अर्धशतक निकल चुके हैं। अपने बल्ले की ताकत से उन्होंने हमेशा बड़ी पारियां ही खेली हैं। बता दें कि भले ही वो अभी तक एक भी आईपीएल ना जीत सके हों, लेकिन फिर भी मौजूदा सत्र में वो टीम को लगातार मैच जितवा रहे हैं।
2. रविन्द्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स)
IPL टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक और बेहतरीन आलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी टी20 विश्वकप की भारतीय टीम में शामिल हैं। बैंगलोर के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में 37 रन बनाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ ही टूर्नामेंट में अभी तक अपनी गेंदों और फील्डिंग के दम पर कई मैच अकेले दम पर ही जीते हैं। ऐसे में टीम में उनके जैसा आलराउंडर होना खुश्किस्मती है।
3. वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाईट राइडर्स)
आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है। 2019 से अभी तक अपनी टीम के लिए खेलते हुए वरुण ने कुल 21 मैचों में 25 विकेट झटके हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.34 की रही। ऐसे में वो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए पहेली बन सकते हैं।
4. भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)
भारतीय टीम के स्विंग के राजा कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार भी विश्वकप की टीम में शामिल हैं। बता दें कि वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। अभी तक वो IPL में 126 मैच खेलते हुए कुल 139 विकेट ले चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं टीम इंडिया के लिए भी वो 51 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 विकेट ले चुके हैं। अपनी स्विंग गेंदबजी के दम पर वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ढहा सकते हैं।
5. केएल राहुल और मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स)
IPL टीम पंजाब किंग्स के कप्तान के साथ ही सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने अभी तक वर्तमान सीजन में सिर्फ 7 मैचों में ही 331 रन बना लिए हैं। उनके होने से टीम को हमेशा तेज बल्लेबाजी ही मिलेगी।
साथ ही बता दें कि पिछले सीजन में 20 और इस सीजन में 8 विकेट ले चुके मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी का तो पूरा देश ही दीवाना है। साथ ही बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टी 20 में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने लगातार बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश किया है।
6. ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (दिल्ली कैपिटल्स)
भारतीय क्रिकेट के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा से ही अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सिर्फ राष्ट्रीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। IPL के अपने 76 मैचों में 2292 रन और 15 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं पंत।
इनके साथ ही बता दें कि 159 IPL मैचों में कुल 139 विकेट ले चुके रविचंद्रन अश्विन और 101 मैचों में 86 विकेट ले चुके अक्षर पटेल को भी इस बार टी20 विश्वकप के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। हर मैच की प्लेइंग इलेवन में इस तिकड़ी में से कम से कम दो खिलाड़ी तो खेलते नजर आएंगे ही।
7. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)
IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ी इस समय टी20 के लिए चुनी गई टीम में शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में कप्तान व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शीर्षक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, मध्यक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, आलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर राहुल चाहर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।
साथ ही बता दें कि इन सभी को ख़िताब जीतने की आदत सी है और वैसे भी इस बार का टी20 विश्वकप यूएई में खेला जाएगा, जहां मुंबई के ये खिलाड़ी पिछले सत्र का ख़िताब जीत चुके हैं। इन सबसे ज्यादा बार खिताब जीत चुके खिलाडियों के होने से टीम इंडिया के जीतने की उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं।