IPL टीमों ने दिखाई BCCI से पंगा लेने की हिमाकत, इस बड़ी बात को लेकर फ्रेंचाइजियां ने शिकायत करते हुए खड़े किए सवाल
Published - 03 Apr 2025, 02:18 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन बड़े ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है. चाय की टपरी से लेकर गढ़ी नुक्कड़ पर आईपीएल की धूम है. फैंस हर मैच का लुफ्त उठा रहे हैं. अभी तक खेले गए सभी मैचों में फुल रोमांच देखने को मिला है. लेकिन, अब रंग में भंग पड़ने की नौबत सी आ गई है. आईपीएल टीमें ने बीसीसीआई (BCCI) से एक बात को लेकर नाराजगी जाहिर की. आइए आपको विस्तार से इस रिपोर्ट में बताते हैं कि इस कलह की आखिरकार जड़ क्या है ?
IPL टीमों ने BCCI में बनी तनातनी की स्थिति
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/GnNIfXcw76gWIRG4IjUS.jpg)
अब तक 18वें सीजन में 2 दर्जन से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. उस दौरान लगभग सभी टीमों ने 3-3 मुकाबले खेल चुकी है. लेकिन, आईपीएल टीमो को घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. केकेआर को पहले मैच में अपने गढ़ ईडन गार्डन में आरसीबी के हाथों हार मिली. वहीं, आरबीसी ने चेन्नई को उनके घर में 17 सालों के बाद धूल चटा दी.
मगर, लखनऊ हेड कोच ने पंजाब मिली हार पर चुप्पी तोड़ दी और हार का ठिकरा पिच पर फोड़ दिया. मेंटॉर जहीर खान तो यह बोल दिया कि लखनऊ की पिच को पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार किया. वहीं बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अपनी जरूरतों को लेकर पिच क्यूरेटर को पहले इतला करे सीजन के बीच नहीं.
इस मामले पर दिल्ली भी BCCI से है नाखुश
इस मामले पर आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी बीसीसीआई से नाखुश है. दिल्ली अपने शुरुआती मैच विशाखापट्टनम में खेल रही है. दिल्ली ने वाइजैग में IPL 2025 के अपने 2 मैच खेले. मगर डीसी की टीम ने पिच के बर्ताव से खुश नहीं है. पिच की कंडीशन पर सवाल खड़े किए हैं. मगर बीसीसीई ने दिल्ली से कह चुकी है कि आप पिच किसी अनुभवी क्यूरेटर से ही कराएं ताकि फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिल सके.
क्या कहती है बीसीसीआई की गाइडलान ?
आईपीएल में हर होम टीम की कोशिश होती है कि उनके मन मुताबिक पिच बनाई जाए जिसका उन्हें होम एडवांटेज मिल सके. लेकिन, बीसीसीआई की गाइडलाइन को भी जनना होगा कि वो क्या कहती है. बता दें कि BCCI की गाइडलाइन कहती है कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी उन्हें नहीं बता सकते की पिच कैसी बनानी है.
क्यूरेटर को बीसीसीआई की ओर निर्देश मिले हुए हैं कि पिच ऐसी तैयार की जाएगा. जिस पर ना स्पिनर और ना ही तेज गेंदबाजों को मदद मिले. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या फैसला आईपीएल टीमों के बीच खाई पैदा करने का काम कर सकता है. क्योंकि आईपीएल टीमें पिच को लेकर बीसीसीआई से शिकायत कर रही है,
यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच मुश्किल में फंसे मोहम्मद शमी, बहन समेत परिवार वालों ने किया बड़ा स्कैम, लूटी लाखों की रकम
Tagged:
ipl bcci IPL 2025 zaheer khan LSG