पैसे के घमंड में रिंकू सिंह भूले बल्लेबाजी, बुरी तरह हुए फ्लॉप, IPL इतिहास के सबसे खराब गेंदबाज को थमाई विकेट

Published - 30 Jun 2023, 09:45 AM

ipl star rinku singh flop in duleep trophy, riyan parag got his wicket

Rinku Singh: IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसी के मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़ते हुए न सिर्फ कोलकाता को जीत दिलाई थी बल्कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. इस पारी के बाद भारतीय क्रिकेट हो या विश्व क्रिकेट रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम तूफान की तरह फैल गया. लगातार 5 छक्को वाली पारी के बाद भी रिंकू सिंह का जलवा कायम रहा और वो सीजन में कोलकाता के सबसे सफल बल्लेबाज बनकर उभरे. शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की बात भी होने लगी लेकिन इस खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी में एक ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन किया है जो IPL इतिहास का सबसे फ्लॉप खिलाड़ी है.

IPL इतिहास के फ्लॉप खिलाड़ी को थमाया विकेट

Rinku Singh

IPL इतिहास के फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट बने तो उसमें रियान पराग का नाम अवश्य आएगा. खराब प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम में लगातार मौका मिलने की वजह से चर्चा में रहने वाले रियान पराग एक बल्लेबाज हैं गेंदबाज नहीं. लेकिन दिलीप ट्रॉफी में जब उन्हें रिंकू सिंह (Rinku Singh) के सामने गेंदबाजी का मौका दिया गया तो इस पार्ट टाइम गेंदबाज ने कमाल कर दिया और IPL 2023 के वंडर बॉय माने जाने वाले रिंकू सिंह का विकेट ले लिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए ये काफी निराशाजनक स्थिति रही.

दोनों पारियों में फ्लॉप

Rinku Singh

दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे. पहली पारी में वे 58 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी पारी में रियान पराग जैसे पार्ट टाइम गेंदबाज को अपना विकेट सिर्फ 8 गेंदों में 6 रन बनाकर दे बैठे. इस टेस्ट में रिंकू सिंह का प्रदर्शन उनके और उनके फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा. साथ ही टीम इंडिया में चयन की उनकी उम्मीदों के लिए भी ये एक झटका था.

IPL 2023 में जमकर बोला बल्ला

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला IPL 2023 में जमकर बोला था. सीजन के 14 मैचों की 14 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 4 अर्धशतक की सहायता से कुल 474 रन बनाए थे और टीम की तरफ से टॉप स्कोरर रहे थे. सीजन में रिंकू सिंह के बल्ले से 29 छक्के और 31 चौके निकले थे.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का ऐलान, 150 की रफ्तार वाले 4 गेंदबाजों को बड़ा मौका, 14 सदस्यीय टीम में वियशंकर की एंट्री