Suresh Raina: आईपीएल का 37 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और संजू सैमसन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन इस इससे पहले मैदान पर एक भावुक कर देने वाला नजारा कैमरे में कैद हो गया. जहां LIVE इंटरव्यू में दीपक चाहर CSK के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को देखते ही गले लिपट गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल गो रहा है.
दीपक चाहर ने इंटरव्यू के दौरान Suresh Raina को लगाया गले
आईपीएल के 16वें सीजन का महासंग्राम जारी है. इस दौरान सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. इस सीजन का टाइटल जीतने के लिए टीमें एक दूसरे के साथ जद्दोजहद कर रही है. इस दौरान क्रिकेट के मैदान पर कई खूबसूरत नजारे देखने को मिले है.
वहीं इस मैच से पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल खुश कर देने वाला नजारा कैमरे में कैद हो गया. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि र CSK के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और रोबिन उथप्पा लाइव मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे थे.
वहीं CSK के खिलाड़ी मैच के दौरान अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान चेन्नई के ऑलराउडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) सुरेश रैना (Suresh Raina) को LIVE इंटरव्यू करता देख उनकी ओर दौड़े चले आए. जिसके बाद उन्होंने अपने पूर्व साथी को गले लगाया. दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ छप्पियां ली. जिसके बाद यह खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गए. जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1651588834398982144?s=20
Suresh Raina ने पिछले साल IPL से लिया था संन्यास
सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो वह लंब समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे.. आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम सीएसके के वो मैच विनर खिलाड़ी थे.
उन्होंने 32.5 की औसत और 136.7 की स्ट्राइक रेट से कुल 5 हजार 528 रन जड़े. सुरेश रैना को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. जिसके बाद उन्होने पिछले साल आईपीएल से संन्यास की धोषणा कर दी. उन्होंने लीग में कुल 205 मैच खेले और 5528 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले एक शतक और 39 अर्धशतक भी आए.
यह भी पढ़े: IPL ने जारी की इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट, धोनी का नंबर जानकर होगी हैरानी, रोहित टॉप-5 में भी नहीं