IPL की तुलना PSL से करने पर बुरे फंसे माइकल वॉन, फैंस ने ट्रोलिंग के जरिए दिया करारा जवाब

Published - 02 Feb 2022, 09:22 AM

IPL vs PSL

पाकिस्तान ने भारत की देखा देखी अपने मुल्क में आईपीएल (IPL) की तर्ज पर पीएसएल (PSL) टूनार्मेंट की शुरूआत की है. इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीजन खेला जा रहा है. वहीं भारत में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन अप्रैल से खेला जाएगा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने IPL की तुलना PSL से कर डाली. माइकल वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जोकि क्रिकेट में अपनी अपनी राय समय समय पर रखते रहते हैं. हालाकि उनकी इस प्रतिक्रिया भारतीय फैंस को ना गवार गुजरी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने माइकल वॉन की जमकर क्लास लगा दी.

माइकल वॉन ने PSL की शान में पढ़े कसीदे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट की तुलना पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट पीएसएल (PSL) से कर डाली. उनका मानना है कि क्रिकेट की क्वॉलिटी की अगर बात की जाए तो पीएसएल आईपीएल से कुछ ज्यादा पीछे नहीं हैं.

वॉन ने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया में दूसरी बेस्ट टी20 लीग है, यह आईपीएल से भी ज्यादा पीछे नहीं है। क्रिकेट का शानदार स्तर देखने को मिलता है.

सोशल मीडिया पर भारतीयों ने वॉन की लगाई क्लास

https://twitter.com/AshwinP19593549/status/1488540169036779529

सोशल मीडिया पर खासकर कर ट्विटर पर माइकल वॉन काफी एक्टिव रहते हैं. वॉन क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और लोगों के साथ अपनी बात को साझा करते हैं. वहीं अब वॉन ने पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर ट्वीट किया है. जो काफी खबरों में बना हुआ है. वॉन ने IPL की तुलना PSL से की. ये बात भारतीयों को पसंद नहीं आई.

इसके लिए उनकी जमकर ट्विटर पर क्लास भी लगी है. लोगों ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन रीट्वीट करते हुए बताया कि IPL में जितना पैसा खर्च किया जाता है, उतनी को पाकिस्तान की GDP भी नहीं है.

Tagged:

ipl Michael Vaughan Michael Vaughan latest Statement PSL
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर