14 साल के IPL इतिहास में सिर्फ ये 3 बल्लेबाज लगा पाए हैं 1 ओवर में 5 छक्के, बदल दिया था मैच का रुख

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Chris Gayle)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आगाज मार्च 26 से होने वाला है। सभी दर्शक अपने-अपने प्रिय खिलाड़ी के खेल के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं। आईपीएल (IPL) का क्रैज़ लोगों में आईपीएल ऑक्शन से पहले ही नजर आने लगता है। वहीं खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आते हैं। आईपीएल (IPL) लोगों के लिए खेलों का त्यौहार होता है। इस लीग में देश-विदेश के खिलाड़ी शामिल होते हैं।

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीमों की संख्या बढ़ी है, तो मैच भी बढ़ गए हैं। जब मैच बढ़ गए हैं तो फैंस के लिए इस बार चौकों-छक्कों की संख्या भी बढ़ेगी। आप सभी ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखी होगी। क्या आप सभी यह जानते हैं कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में तीन ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ओवर में 5 छक्के जड़े हैं। तो चलिए आज हम आपको इन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.....

यह है IPL के तीन ऐतिहासिक खिलाड़ी

1. क्रिस गेल VS पुणे वॉरियर्स

ipl

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एक ही ओवर में 5 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर क्रिस गेल थे। साल 2012 में, पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल ने ये कारनामा किया था। गेल ने पुणे वॉरियर्स के गेंदबाज राहुल शर्मा के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगा दिए थे। गेल ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के जड़े थे।

इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से पुणे वॉरियर्स के ऊपर जीत दिलाई थी। गेल के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात की जाए तो उनका आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा हैं। वह अपने आईपीएल करियर में अब तक 6 शतक जड़ चुके हैं।

2. राहुल तेवतिया Vs पंजाब किंग्स

Rahul Tewatia

राहुल तवेतिया इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। साल 2020 में, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ मुकाबला आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक माना जाता है। इसकी वजह यह है कि पंजाब किंग्स ने रॉयल राजस्थान के सामने 224 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट खोकर 226 रन बना लिए थे।

राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी थे राहुल तवेतिया। तवेतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तेज गेंदबाज कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच राजस्थान रॉयल्स की झोली में डाल दिया था। शेल्डन कॉट्रेल के इस धमाकेदार ओवर ने राहुल को जीत का हीरो बना दिया था।

3. रवींद्र जडेजा Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा के खेल प्रदर्शन से हम सब वाकिफ हैं। वो अपने बल्ले से आग उगलने में माहिर हैं। यही आग उन्होंने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच हुए आईपीएल (IPL) मुकाबले में भी उगली थी।

उस साल रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जडेजा ने ने भी एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 221.43 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे, जिसमें कुल 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा के सामने हर्षल पटेल थे। जडेजा ने हर्षल के खिलाफ 5 छक्के जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को 191 के स्कोर तक पहुंचाया था और एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले आईपीएल (IPL) इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बने थे।

bcci ipl ravindra jadeja chris gayle Rahul Tewatia