IPL 2022: अमेरिका तक सुनाई दी इस टूर्नामेंट की गूंज, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने इस टीम में हिस्सेदारी खरीदी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022

आईपीएल (IPL) का डंका सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में बजता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इस टूर्नामेंट में हर साल अलग-अलग देशों से लोग हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं और दुनियाभर के फैंस को इस लीग का इंतजार हर साल बेसब्री से रहता है. ये ऐसा मंच है जहां पर देश-विदेश के सभी खिलाड़ी एक साथ इस प्लेटफॉर्म को साझा करते हैं. अब इसका रोमांच इस कदर बढ़ चुका है कि अमेरिकी फुटबॉल (NFL) ने आईपीएल (IPL) में निवेश किया है. क्या है इससे संबंधित बड़ी अपडेट जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

अमेरिका तक पहुंचा आईपीएल का रोमांच

IPL 2022

दरअसल अमेरिका फुटबॉल (NFL) के दिग्गज लैरी फिट्जगेराल्ड और 2 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस पॉल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नए निवेशकों में शामिल हैं. इन दोनों के साथ एनएफएल स्टार केल्विन बीचम भी इस आईपीएल फ्रेंचाइजी में मामूली निवेशक हैं.

इस टीम का मालिकाना हक मनोज बडाले की ओर से नियंत्रित इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स के पास है. हालांकि आईपीएल 2022 से बीसीसीआई ने टीमों की संख्या को बढ़ा दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स इस साल पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं. इससे बोर्ड की आमदनी में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.

सबसे चर्चित IPL फ्रेंचाइजी में निवेश को लेकर एक्साइटेड हूं

Rajsthan Royals

राजस्थान रॉयल्स की ओर से मिली जानकारी की माने तो हमारी टीम ने अमेरिका के एलीट एथलीटों क्रिस पॉल, लैरी फिट्जगेराल्ड और केल्विन बीचम से निवेश आकर्षित किया है. ये तीनों राजस्थान स्थित फ्रेंचाइजी में निवेशक के तौर पर शामिल हुए हैं. बयान के मुताबिक, उन्होंने यह निवेश इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स के जरिए किया है. जिसे पूरी तरह से मनोज बडाले नियंत्रित करते हैं. पॉल, फिट्जगेराल्ड और बीचम इसके मामूली हिस्सेदार बनेंगे.

इस बारे में बात करते हुए लैरी फिट्जगेराल्ड ने कहा,

"मुझे स्पष्ट सामाजिक उद्देश्य के साथ एक पेशेवर फ्रेंचाइजी बनाने का विचार पसंद है. भारत में एक जूनूनी खेल संस्कृति है और मैं देश में सबसे ज्यादा दिलचस्पी रखने वाली टीमों में से एक में निवेश को लेकर एक्साइटेड हूं".

गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) की टीमों ने भी भारत के बाहर निवेश किया है. पिछले ही दिनों कोलकाता के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अमेरिका में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही है जिससे क्रिकेट से ताल्लुक रखने वाले लोगों को ही फायदा पहुंचेगा

IPL 2022