IPL की इन 3 टीमों ने जीते सबसे ज्यादा मैच, जानिए कौन है IPL का सबसे सफल कप्तान

Published - 24 Mar 2022, 11:12 AM

IPL 2023 के 'मिनी ऑक्शन' को लेकर आई बड़ी अपडेट, BCCI के इस प्लान के तहत होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. जिसके बाद से ये सिलसिला यूं ही चलता आ रहा है. आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल दुनियाभर में क्रिकेट की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है.

आईपीएल की तर्ज पर और देशों ने भी टी20 लीगों की शरुआत की, लेकिन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग की जगह कोई नहीं ले पाया है. आईपीएल में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है. इस लीग में देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. IPL खेलने के बाद खिलाड़ियो को भरपूर पैसा और शौहरत मिलती है.

इसीलिए कोई भी खिलाड़ी IPL खेलने का मौका नहीं छोडना चाहता. आज हम अपने इस आर्टिकल में ऐसी तीन टीमों की बात करने जा रहे हैं. जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. ये हैं वो तीन टीमें जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

1. मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में सबसे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नाम आत है. मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है. क्योंकि इस टीम ने एक नहीं बल्कि पांच बार आईपीएल का खिलाब जीतने का कारनामा किया है. मुंबई इंडियंस ने अब तक 217 मैचों खेले हैं.

जिसमें 125 मैचों में जीत दर्ज की है. बता दें कि, इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ही सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होने अपने नेतृत्व में टीम को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है. उनकी कप्तानी में ही टीम को पांच बार आईपीएल का खिलाब जीतने का अवसर मिला.

2. चेन्नई सुपर किंग्स

जब सबसे ज्यादा मैच जीतने की बात की जाए तो भला धोनी का नाम कैसे पीछे रह सकता है. सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों की लिस्ट में धोनी की अगुवाई वाली टीम CSK दूसरे स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 195 मैच खेले हैं. जिसमें सीएसके को 117 मैचों में जीत का स्वाद चखने को मिला.

धोनी काफी लंबे समय से इस टीम को लीड करते हुए आ रहे हैं. जिन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके की टीम को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. इस साल फिर सीएसके की टीम धोनी की अगुवाई में आईपीएल का 15वां सीजन खेलने जा रही है. हालांकि सीजन के शुरु होने से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है और रवींद्र जडेजा के हाथों में कमान सौंप दी गई है.

3. कोलकाता नाइट राइडर्स

Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. इस टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 209 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 107 मैचों में जीतने सफल रही है. कोलकाता की टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही.

ये दोनों खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR को मिले. इस टीम की कमजोरी ये रही है कि गौतम गंभीर के बाद कोई भी कप्तान ज्यादा लंबे वक्त तक टीम के लिए खेल नहीं पाया. इस साल भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी क श्रेयसअय्यर के पास टीम की कमान है जो तीसरा आईपीएल टाइटल जिताने की पूरी कोशिश करेंगे.

Tagged:

IPL 2022 MS Dhoni Rohit Sharma ipl Mumbai Indians Kolkata Knight Riders csk Goutam Gambhir
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर