IPL 2022: दूसरे राउंड में उमेश यादव को मिल गया खरीददार, बेस प्राइज में पुरानी टीम ने जोड़ा साथ

author-image
Rahil Sayed
New Update
umesh yadav

IPL Mega Auction 2022:आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आयोजन आज बेंगलुरु में किया जा रहा है. जिसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है. आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में बड़े-बड़े विदेशी खिलाड़ियों के पीछे भागने के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. इसी बीच मेगा ऑक्शन में जब भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव का नाम लिया गया तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनमे रुचि दिखाई, और अपने स्क्वाड के साथ जोड़ लिया.

केकेआर ने उमेश यादव को खरीदा

Umesh-Yadav

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में जब पहली बार उमेश यादव का नाम लिया गया था तो उनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, जिसके चलते वे अनसोल्ड रहे थे. लेकिन उमेश यादव का नाम जब सेकंड राउंड में लिया गया तो कोलकाता नाइट राइडर्स  के अलावा उनमें किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. उमेश यादव एक ज़बरदस्त तेज़ गेंदबाज़ हैं. इसी वजह से केकेआर को ये अनुभवी खिलाड़ी, 2 करोड़ में ही मिल गया, जिकी उनका बेस प्राइस है. ये अपनी गति से किसी भी बल्लेबाज़ को चकमा दे सकते हैं. काफी लंबे समय से उमेश आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. ये लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम में जगह बना ही लेते हैं.

हालांकि नए खिलाड़ियों के आने की वजह से उमेश यादव का कॉम्पिटिशन थोड़ा बढ़ गया है. लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी. उमेश को आईपीएल का अच्छा अनुभव है. अपने पूरे आईपीएल करियर में उमेश यादव दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते हुए नज़र आए हैं.

कुछ ऐसा रहा उमेश यादव का आईपीएल करियर

umesh yadav- IPL Mega Auction 2022

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आईपीएल का अच्छा तजुर्बा रखते हैं. आपको बता दें कि ये भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अपने आईपीएल करियर में अब तक 121 मुकाबले खेल चुका है. जिसमें उमेश ने 8.51 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 119 विकेट चटकाए हैं. साथ ही आईपीएल में इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/24 है. पिछले आईपीएल ऑक्शन में इनको दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 1 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. लेकिन इनकी पूर्व फ्रैंचाइज़ी ने इनको पिछले आईपीएल सीज़न में एक भी मुकाबला नहीं खिलाया.

साथ ही आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) से पहले उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज़ भी कर दिया. अब देखना होगा कि केकेआर के लिए उमेश यादव का प्रदर्शन आगामी आईपीएल 2022 में केसा रहता है.

ipl umesh yadav Kolkata Knight Riders IPL 2022 IPL Mega Auction 2022