IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन 11 खिलाड़ियों पर लगी 10 करोड़ या उससे अधिक की बोली, लिस्ट में 4 भारतीय शामिल

Published - 14 Feb 2022, 06:49 PM

IPL मेगा ऑक्शन का हुआ ऐलान, इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जमकर पैसे लुटाएंगी फ्रेंचाइजियां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) बेंगलुरु में अब समाप्त हो चुका है, जिसमें कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी है, जिनकी कीमत 500 करोड़ से भी अधिक है. ऐसे में इस बार कई खिलाड़ियों पर काफी महंगी बोली लगी है. विशेष रूप से इस बार के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ज़्यादातर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के पीछे भागी हैं और उन पर दिल खोलकर बोली भी लगाई है. साथ ही इस बार के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी इशान किशन रहे हैं.

युवराज सिंह के बाद इशान किशन आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 10 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. खास बात ये है कि इसमें अधिकतर खिलाड़ी भारतीय हैं. तो आइये नज़र डालते हैं ऐसे 11 खिलाड़ियों पर जो ऑक्शन में 10 करोड़ या उसके उपर के बिके हैं.

1) ईशान किशन (Ishan Kishan)

Ishan Kishan,- IPL Mega Auction 2022

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 15.75 करोड़ के बिके हैं, इनको किसी और ने नहीं बल्कि इनकी पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने ही खरीदा है. इनका बेस प्राइस इस बार 2 करोड़ था.

हालांकि इनके पीछे कई फ्रेंचाइजियां भागती हुई नज़र आईं, लेकिन मुंबई ने हार नहीं मानी और अंत तक बोली लगाने में लगी रही, जिसके चलते मुंबई इंडियंस को उनका पुराना खिलाड़ी एक बार फिर मिल गया.

ऑक्शन से पहले इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि मुंबई ईशान के पीछे 10 करोड़ खर्च करने को तैयार हो जाएगी. लेकिन ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में तो कमाल ही हो गया. मुंबई ने 15 करोड़ के बाद भी ईशान का साथ नहीं छोड़ा और 15.75 करोड़ में ये आक्रामक खिलाड़ी अपने नाम कर लिया.

2) दीपक चाहर (Deepak Chahar)

Deepak Chahar

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी ज़बरदस्त तरीके से इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में तूती बोली है. दीपक चाहर का जब ऑक्शन में नाम लिया गया तो, हर कोई टीम इनको अपना बनाना चाहती थी, लेकिन चेन्नई ने सबके सपनों पर पानी फेर दिया और 14 करोड़ की मोटी रकम देकर दीपक चाहर को एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया.

आपको बता दें कि, दीपक पहले भी चेन्नई के लिए ही खेलते थे. दीपक चाहर का बेस प्राइस इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के लिए 2 करोड़ था, चेन्नई ने इनके बेस प्राइस से 12 करोड़ अधिक देकर, अपनी टीम के साथ एक बार फिर जोड़ा है. ग़ौरतलब है कि चेन्नई ने इससे पहले कभी भी इतनी महंगी बोली किसी खिलाड़ी पर नहीं लगाई थी.

3) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

shreyas iyer-IPL Mega Auction 2022

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने भी इस बार 10 करोड़ का आंकड़ा आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में पार किया है. अय्यर का बेस प्राइस आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के लिए 2 करोड़ था.

इनको किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसी के साथ अय्यर इस बार के ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इनके पीछे कोलकाता समेत दिल्ली, बैंगलोर, गुजरात और लखनऊ ने भी बोली लगाई थी. फ्रेंचाइजियों के बीच में लंबी बिडिंग वॉर चलने के बाद अंत में आकर कोलकाता की झोली में ये खिलाड़ी गया.

4) लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

Liam Livingstone IPL

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ज़बरदस्त हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने भी इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. लिविंगस्टोन इस बार की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इन पर मेगा ऑक्शन 2022 में सबसे बड़ी बोली पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ की लगाई है, जिसके चलते अब ये आईपीएल 2022 में पंजाब के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं, इन्होने अपने पिछले कुछ साल आईपीएल में राजस्थान के साथ बिताए हैं. लेकिन राजस्थान द्वारा इनको मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया गया था, जिसके चलते अब ये पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं. आपको बता दें कि, लिविंगस्टोन का बेस प्राइस इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के लिए 1 करोड़ रूपये था.

जब इनका नाम ऑक्शनर द्वारा स्टेज पर लिया गया तो लिविंगस्टोन में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी कोलकाता ने दिखाई, इसके बाद चेन्नई, पंजाब और गुजरात टाइटंस भी इनको खरीदने की रेस में शामिल हो गए. इन फ्रेंचाइजियों के बीच लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए जमकर बिडिंग वॉर हुई, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स के आगे किसी की नहीं चली. जिसके चलते पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 रूपये देकर अपने स्क्वाड के साथ जोड़ लिया है.

5) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

Shardul Thakur

महाराष्ट्र से आने वाले भारत के ज़बरदस्त ऑलराउंडर जिन्हें "लॉर्ड शार्दुल" भी कहा जाता है, उनके लिए भी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में टीमें लड़ती हुई दिखी हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की जिनको 10 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में खरीदा है.

शार्दुल का बेस प्राइस भी 2 करोड़. दिल्ली समेत कई अन्य फ्रेंचाइजियां भी इनमें काफी दिलचस्पी दिखा रही थी, लेकिन अंत में बाज़ी दिल्ली ने ही मारी. इतने समय से चेन्नई आर्मी के लिए खेलते आ रहे शार्दुल ठाकुर अब आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

6) वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

Wanindu Hasaranga -IPL Mega Auction 2022

श्रीलंकन टीम के ज़बरदस्त ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा पर भी इस आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में जमकर पैसों की बौछार हुई है. वनिंदु हसरंगा को अपने आईपीएल स्क्वाड में शामिल करने के लिए आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख की बड़ी बोली लगाई थी, जिसके चलते वे इस ज़बरदस्त खिलाड़ी को खरीदने में सफल रही. लेकिन इस प्लेयर के लिए आरसीबी को ज़बरदस्त टक्कर पंजाब किंग्स ने दी थी.

वहीं शुरुआत में सनराइज़र्स हैदराबाद भी वनिंदु हसरंगा में अपनी दिलचस्पी दिखा रही थी. लेकिन 10.75 करोड़ की बड़ी रकम से आरसीबी ने वनिंदु हसरंगा को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. वनिंदु हसरंगा अपनी घातक गेंदबाज़ी और लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. इनका बेस प्राइस इस आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 1 करोड़ था.

7) हर्षल पटेल (Harshal Patel)

Harshal-Patel

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हर्षल पटेल को भी इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अच्छे दाम मिले हैं. पिछले वर्ष आईपीएल में इनकी अच्छी गेंदबाज़ी ने इनका कद और उचा कर दिया.

आपको बता दें कि आरसीबी ने एक बार फिर इनकी क्षमता पर विश्वास जताया है और आईपीएल मेगा ऑक्शन में बोली के दौरान इन पर 10.75 करोड़ लगाकर, इनको अपनी टीम के साथ जोड़ा है. हर्षल का बेस प्राइस इस ऑक्शन में 2 करोड़ का था.

पिछले आईपीएल सीज़न भी हर्षल आरसीबी के लिए खेले थे, जिसमें कुल 32 विकेट लेकर ये टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे. जिसके चलते इनको पर्पल कैप का खिताब भी मिला था.

8) निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

nicholas pooran

वेस्ट इंडीज़ के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन पर इस बार सनराइज़र्स हैदराबाद ने भरोसा दिखाया है. आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) के दौरान इस बार सनराइज़र्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रूपये देकर, पूरन को अपने स्क्वाड के साथ जोड़ा है. पूरन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था.

इस खिलाड़ी के पास लंबे-लंबे छक्के जड़ने की बखूबी क्षमता है और इन्होंने ये काम वेस्टइंडीज़ के साथ-साथ पंजाब किंग्स के लिए भी कई बार किया है. लेकिन पिछला आईपीएल सीज़न इनका पंजाब के लिए काफी खराब गया था. जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने इनको रिलीज़ कर दिया. ग़ौरतलब है कि, अब पूरन सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए मध्य क्रम को मजबूती देते नजर आएंगे।

9) लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)

lockie-ferguson

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लोकी फर्ग्यूसन को भी इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में पहली बार भाग ले रही गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रूपये में खरीदा है. जोकि एक काफी अच्छी साइनिंग है.

लोकी फर्ग्यूसन अपनी मौजूदगी से टीम की गेंदबाज़ी यूनिट में अनुभव के साथ-साथ गति भी प्रदान करेंगे. वे गुजरात के लिए आगामी आईपीएल सीज़न में प्रमुख गेंदबाज़ के रूप में उभरकर सामने आ सकते हैं. अगर गुजरात ने इनका सही तरीके से इस्तेमाल किया तो ये आईपीएल 2022 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए काफी असरदार साबित हो सकते हैं. वहीं इनका बेस प्राइस आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 2 करोड़ था.

10) आवेश खान (Avesh Khan)

avesh khan

भारतीय टीम के एक और युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान को भी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अच्छे पैसे मिले हैं. इसी के साथ उनको अपनी नई आईपीएल टीम भी मिल गई है. आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आवेश खान को पूरे 10 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

आपको बता दें कि, पिछला सीज़न आवेश खान का बहुत कमाल का रहा था, जिसमें इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हए कुल 24 विकेट लिए थे. इसी वजह से इस बार के मेगा ऑक्शन में इन पर इतनी बड़ी बोली लगी है. इसके अलावा अगर आवेश खान के बेस प्राइस की बात करें तो, इनका बेस प्राइस 20 लाख था.

11) प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

Prasidh krishna-IPL Mega Auction 2022

भारतीय टीम के युवा गेंदबाज़ों ने इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में तहलका मचाया है. इन तेज़ गेंदबाज़ों की लिस्ट की सूची में शुमार प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी है. जिन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न में तो अच्छी गेंदबाज़ी की ही थी, लेकिन उसी के साथ अभी हाल ही में हुई भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ में भी इन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ कृष्णा ने वनडे सीरीज़ में 9 विकेट लेकर 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का खिताब भी जीता.

जिसके चलते ये सबकी नज़रों में चढ़ गए. ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी इनके पीछे बहुत टीमें भागी, लेकिन अंत में सबसे ज़्यादा पैसे इनके लिए राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रूपये दिए. आगामी आईपीएल सीज़न में प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. बहरहाल, इनका स मेगा नीलामी के लिए बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये का था.

Tagged:

IPL 2022 Nicholas Pooran ISHAN KISHAN deepak chahar IPL Mega Auction 2022 liam livingstone ipl shreyas iyer Prasidh Krishna Wanindu Hasaranga Shardul Thakur Lockie ferguson Aavesh Khan harshal patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.