IPL Mega Auction 2022: दक्षिण अफ्रीका के ज़बरदस्त तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले इनकी फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स ने इनको रिलीज़ कर दिया था जिसके चलते रबाडा इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) का हिस्सा बने थे. ऐसे में इस ज़बरदस्त तेज़ गेंदबाज़ को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपनी टीम में पनाह दी है. जी हां, मेगा ऑक्शन में इस बार रबाडा को पंजाब किंग्स ने खरीद लिया. आगामी आईपीएल में ये दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी पंजाब के लिए खेलता हुआ नज़र आएगा. रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से खूब नाम कमाया है.
9 करोड़ में पंजाब किंग्स से जुड़े कगीसो रबाडा
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में साउथ अफ्रीका के गज़ब के गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कि कागिसो रबाडा का बेस प्राइस इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 2 करोड़ रूपये के था. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 9 करोड़ 25 लाख देकर इस प्लेयर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
कागिसो रबाडा एक ऐसे गेंदबाज़ हैं कि ये जिस भी टीम के लिए खेलते हैं उस टीम का अपनी मौजूदगी से औदा बड़ा देते हैं. हालांकि इनके आने से इस टीम का गेंदबाज़ी क्रम अब और भी ज़्यादा घातक हो जाएगा. कागिसो रबाडा आईपीएल में और पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफलतम गेंदबाज़ों में से एक हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 2020 के आईपीएल एडिशन में ये पर्पल कैप होल्डर भी थे. उस सीज़न में इन्होंने सबसे ज़्यादा विकेट चटकाई थीं.
कुछ ऐसा रहा कगीसो रबाडा का आईपीएल में सफर
साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज़ कागिसो रबाडा हमेशा से अब तक केवल दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेलते हुए नज़र आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स का पिछले कुछ सालों से आईपीएल में प्रदर्शन कमाल का रहा है, जिसमें कगीसो रबाडा ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. कागिसो रबाडा ने दिल्ली के लिए एहम मौकों पर आकर विकेट चटकाई है. रबाडा शुरुआती ओवर में विकेट चटकाने के साथ-साथ डेथ ओवर में भी काफी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में ये नई फ्रैंचाइज़ी पंजाब किंग्स कागिसो रबाडा से उम्मीद करेगी की जितने अच्छे रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए लगे हैं, उससे कही ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन रबाडा हमारे लिए करें.
वहीं अगर इस गेंदबाज़ के आईपीएल करियर की बात करें तो, रबाडा ने आईपीएल में कुल 50 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 8.21 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी कर कुल 76 विकेट चटकाई हैं. साथ ही आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज़ का बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/21 है. आईपीएल करियर रबाडा का वाकई शानदार रहा है. बहरहाल, आगामी आईपीएल में कागिसो रबाडा अब पंजाब किंग्स की जर्सी में तहलका मचाते हुए नज़र आएंगे.