IPL 2022: कीवी ऑलराउंडर रह गया ऑक्शन में अनसोल्ड, किसी टीम ने नहीं दिखाई खरीदने में दिलचस्पी

author-image
Rahil Sayed
New Update
James Neesham

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है, और टीमों के बीच खिलाड़ियों को लेकर ज़बरदस्त कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है. सारी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को बनाने के लिए ज़बरदस्त बोलियां लगा रही हैं. टीमों के बीच में इस आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान काफी बिडिंग वॉर देखने को मिल रही है. हालांकि न्यूज़ीलैंड टीम के ज़बरदस्त ऑलराउंडर जेम्स नीशम को आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपना खरीददार नहीं मिला है. आगामी आईपीएल 2022 में शायद नहीं खेलते हुए नज़र आएंगे.

IPL Mega Auction 2022 में जेम्स नीशाम रहे अनसोल्ड

James Neesham-IPL Mega Auction 2022

न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम पर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में किसी टीम ने बोली नहीं लगाई है. ग़ौरतलब है कि इनका बेस प्राइस इस ऑक्शन में 1.5 करोड़ रूपये का था. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इनको इतनी रकम के लिए अनुकूल नहीं समझा, जिसके चलते न्यूज़ीलैंड के इस ऑलराउंडर को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रहना पड़ा.

जेम्स नीशाम अपनी मौजूदगी से टीम में अच्छी स्थिरता प्रदान कर सकते हैं. नीशम राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट बॉलर हैं और ये साथ ही उलटे हाथ से ताबरतोड़ तरीके से बल्लेबाज़ी भी करते हैं. अपनी टीम के लिए नीशम छठा गेंदबाज़ी विकल्प भी बखूबी बन सकते हैं और इसके अलावा वे टीम के लिए अच्छे फिनिशर का रोल भी अदा कर सकते हैं. इनके होने से प्लेइंग 11 में टीम को अच्छी स्टेबिलिटी मिल सकती है.

आईपीएल में जेम्स नीशम का प्रदर्शन

James Neesham

आपको बता दें कि कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने आईपीएल में इतने मुकाबले नहीं खेले हैं. लेकिन वे कितने ज़बरदस्त खिलाड़ी हैं, इस बात से उन्होंने सबको अवगत इंटरनेशनल क्रिकेट में बखूबी करवाया है. जेम्स नीशम के अगर आईपीएल करियर की बात करें तो, इन्होंने अब तक आईपीएल में 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने कुल 61 रन बनाए हैं, वहीं अगर इनकी गेंदबाज़ी की बात करें तो इन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 8 विकेट चटकाई हैं.

इसमें कोई दोहराय नहीं कि नीशम आईपीएल में खुद को साबित करने में अब तक नाकाम रहे हैं. लेकिन उनके पास आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने का एक अच्छा मौका था. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) इनमें रुचि नहीं दिखाई गई, जिसके चलते इस हरफनमौला खिलाड़ी को आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम नहीं मिली है.

वहीं अगर जेम्स नीशम के अंतरराष्ट्रीय T20 करियर की बात करें तो, इन्होंने न्यूज़ीलैंड को रिप्रेजेंट करते हुए इंटरनेशनल T20 में कुल 38 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 151.8 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 416 रन बनाए हैं. इनका सर्वाधिक स्कोर बल्ले से T20I में नाबाद 48 रन है. इसके अलावा नीशम ने गेंदबाज़ी करते हुए T20I में 9.22 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 21 विकेट झटकाए हैं.

ipl IPL 2022 James Neesham IPL Mega Auction 2022