IPL 2022: कीवी ऑलराउंडर पर आखिर में लगी बोली, लेकिन राजस्थान रॉयल्स को मिल गया 'चोखो' खिलाड़ी

author-image
Rahil Sayed
New Update
6,6,6,4,4,4... धोनी ने जिसपर खेला 14 करोड़ का दांव, उसने पाकिस्तान को दिया घाव, 225 के स्ट्राइकरेट से कूटे 61 रन

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आगाज़ 12 फरवरी को हो चुका है. जिसमें पहले दिन काफी बड़ी-बड़ी बोलियां लगती हुई नज़र आई. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उनको 15 करोड़ 75 लाख रूपये देकर अपनी टीम के साथ एक बार फिर जोड़ा. ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ियों पर भी बोली लगी है, उसमें से एक डेरिन मिचेल भी हैं. न्यूज़ीलैंड के ज़बरदस्त बल्लेबाज़ डेरिन मिचेल को भी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) की अपनी पहली टीम मिल गई है.

IPL Mega Auction 2022 में डेरिन मिचेल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा

Daryl Mitchell-IPL Mega Auction 2022

आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में विदेशी खिलाड़ियों को भी जमकर पैसा मिल रहा है. कागिसो रबाडा, डेविड वॉर्नर, जेसन होल्डर आदि खिलाड़ियों को अच्छी रकम मिली है. ऐसे में कीवी टीम के शानदार बल्लेबाज़ डेरिन मिचेल को भी राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. राजस्थान ने डेरिन मिचेल को 75 लाख रूपये में खरीदा है. इस खिलाड़ी का बेस प्राइस आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 75 लाख था. इनमें दिलचस्पी सिर्फ राजस्थान ने दिखाई, जिसके चलते मिचेल उनको बेस प्राइस पर ही मिल गए थे अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मिचेल एक अच्छा बल्लेबाज़ी का विकल्प बन सकते हैं, वे न्यूज़ीलैंड के काफी भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं.

डेरिन मिचेल बड़े-बड़े शॉर्ट्स खेलने के साथ-साथ गैप्स में गेंद खेलकर सिंगल-डबल भी लेना बखूबी जानते हैं, उनमें पारी को आगे ले जाने की बखूबी कला है. वे आगामी आईपीएल 2022 में अपनी टीम के लिए काफी असरदार साबित हो सकते हैं.

T20 में डेरिन मिचेल का प्रदर्शन

Daryl Mitchell

आपको बता दें कि अब तक डेरिन मिचेल ने आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2021 में काफी अहम भूमिका निभाई थी. डेरिन मिचेल के अगर इंटरनेशनल T20 क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 134 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 392 रन बनाए हैं. T20 इंटरनेशनल में मिचेल का बेस्ट बैटिंग स्कोर नाबाद 72 रन है.

इसी के साथ डेरिन मिचेल थोड़ी गेंदबाज़ी करने के लिए भी जाने जाते हैं. वे राइट आर्म फ़ास्ट मीडियम
बॉलर हैं, और कभी-कभी न्यूज़ीलैंड के लिए गेंदबाज़ी करते हुए भी नज़र आते हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए T20 में गेंदबाज़ी करते हुए कुल 6 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गेंदबाज़ी में 2 विकेट लेकर 27 रन है. वे आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक छठे गेंदबाज़ी विकल्प भी बखूबी बन सकते हैं. बहरहाल, डेरिन मिचेल की साइनिंग राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन में (IPL Mega Auction 2022) कितनी सही है, वे  आईपीएल 2022 में पता चल जाएगा.

ipl rajasthan royals IPL 2022 Daryl Mitchell IPL Mega Auction 2022