IPL Mega: शुभमन गिल को गंवाकर दुखी है KKR, सामने आया कोच का बड़ा बयान

Published - 30 Jan 2022, 07:06 AM

Shubhman Gill

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2o22) में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं और सभी टीमें ऑक्शन की तैयारियों और रणनीतियों में जुटी हुई है. सभी फ्रैंचाइज़ियों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी है. ऐसे में कई टीमों ने अपने दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया, उसमे से एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी है. इस बार के मैगा ऑक्शन में केकेआर अपने कई खिलाड़ियों को खोने वाली है. इसी के साथ कोलकाता के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि हमें इस परेशानी से टैकल करने के लिए मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2o22) में सही योजना बनाने की ज़रूरत है.

शुभमान गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम के सोशल मीडिया पर लाइव आ कर भारतीय खिलाड़ी शुभमान गिल के बारे में भी बात की थी. मैकुलम ने कहा,

'आपको योजना की जरूरत है क्‍योंकि आप कई खिलाड़‍ियों को गंवाने वाले हो। शुभमन गिल को गंवाना निराशाजनक है. मगर जिंदगी ऐसी ही चलती है और हमें आगामी नीलामी (IPL Mega Auction 2o22) के लिए तैयार रहना होगा.'

आपको बता दें कि शुभमान आगामी मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2o22) का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उनको आईपीएल की नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद ने ड्राफ्ट कर लिया है. इसके अलावा अगर इस 2 बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाली टीम की रिटेंशन लिस्ट की बात करें तो, कोलकाता ने मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमे शामिल हैं सुनील नरेन, आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर. मैकुलम ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के संदर्भ में कहा कि,

'सुनील नरेन और आंद्रे रसेल एक दशक से खुद को साबित करते आए हैं. हमने पिछले दो सीजन में देखा कि वरुण चक्रवर्ती क्‍या कर सकते हैं। वेंकटेश अय्यर संभवत: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ की कहानी है.'

इस खिलाड़ी को बताया अच्छा ऑप्शन

pat cummins

कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पिछले सीज़न उनकी टीम के साथ जुड़े पैट कमिंस की काफी सरहाना की है. पैट कमिंस ने पिछले सीज़न केकेआर के लिए बेहद हम भूमिका निभाई है. उन्होंने गेंदबाज़ी समेत अपनी बल्लेबाज़ी और फील्डिंग से भी सबको काफी प्रभावित किया है. बता दें कि केकेआर ने पिछले ऑक्शन में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 15.50 करोड़ रूपये में खरीदा था. साथ ही केकेआर के हेड कोच ने कमिंस के संबंध में कहा कि,

"मेरे ख्‍याल से पैट कमिंस अच्‍छी खरीद थी। जहां कुछ लोग बोलते हैं कि उसने क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, तो मैं इससे सहमत नहीं हूं. उसने अच्‍छा प्रदर्शन किया। आपको ऐसे लोगों के खिलाफ तैयारी करनी पड़ती है."

Tagged:

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 Shubhman Gill ipl Brendon McCullum