आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पंड्या के इर्द-गिर्द काफी अच्छी टीम बनाई है. गुजरात ने मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) के दौरान 51.85 करोड़ खर्च करके 20 खिलाड़ी खरीदे हैं. पहले आईपीएल सीज़न के लिए गुजरात की टीम पूरी तरह से तैयार लग रही है. गुजरात के पास जेसन रॉय जैसे सलामी बल्लेबाज़ से लेकर लॉकी फर्ग्यूसन जैसे घातक गेंदबाज़ हैं.
वहीं मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया जैसे ज़बरदस्त ऑलराउंडर भी मौजूद हैं. ऐसे में अगर नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के प्लेइंग 11 की बात करें तो, गुजरात की प्लेइंग 11 बहुत ज़बरदस्त दिखाई दे रही है. वे इस प्लेइंग 11 के साथ किसी भी आईपीएल टीम को हरा सकते हैं. तो आइये एक बार नज़र डालते हैं गुजरात टाइटंस की इस घातक प्लेइंग 11 पर.
1) शुभमन गिल (Shubhman Gill)
भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज़ शुभमान गिल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आएंगे. आपको बता दें कि, शुभमान गिल उन 3 खिलाड़ियों में से हैं, जिनको गुजरात ने मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) से पहले ड्राफ्ट किया था. इससे पहले शुभमन ने आईपीएल में केकेआर के लिए बहुत ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. ये एक आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ हैं. ये आने वाले आईपीएल सरीज़न में गुजरात टाइटंस के लिए सारे मुकाबले खेलते हुए नज़र आएंगे.
2) जेसन रॉय (Jason Roy)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आक्रामक शैली के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 2 करोड़ रूपये में खरीदा था. इस बल्लेबाज़ को किसी भी हालत में टीम की प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जा सकता. क्योंकि रॉय का प्रदर्शन T20 में एक अलग स्तर पर होता है. ये पारी की शुरुआत ही आक्रामक अंदाज़ से करते हैं, और शुरुआती ओवरों में ही विपक्षी टीम की कमर तोड़ देते हैं.
T20 में इन्होंने इंग्लैंड के लिए 58 मुकाबलों में 143 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 1446 रन बनाए हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम से बाहर बिठाना तो गुजरात टाइटंस बिल्कुल नहीं चाहेगी. रॉय का भी हर एक मुकाबला खेलना आईपीएल में लगभग तय ही है.
3) विजय शंकर (Vijay Shankar)
भारतीय टीम के लिए आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में खेल चुके विजय शंकर को भी इस बार गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा है. विजय शंकर एक कमाल के बल्लेबाज़ हैं और साथ ही वो गेंदबाज़ी में भी अच्छा दमखम रखते हैं. विजय लंबे-लंबे हिट्स लगाने के साथ-साथ गैप्स में गेंद को धकेल कर एक-एक दो-दो रन लेना भी बखूबी जानते हैं. साथ ही वे टीम के छठे गेंदबाज़ी विकल्प भी बन सकते हैं. ऐसे में ये हरफनमौला खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीज़न में गुजरात के लिए काफी अहम भूमिका निभा सकता है. इनको टीम में पहली प्रायोरिटी ज़रूर दी जाएगी.
4) अभिनव सदारंगानी (Abhinav Sadarangini)
गुजरात टाइटंस ने इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अभिनव सदारंगानी को 2.8 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. आपको बता दें कि इनका बेस प्राइस इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में महज़ 20 लाख का था. लेकिन इन पर इतनी मोटी रकम की बोली इसलिए लगी है क्योंकि इन्होंने अपने आप को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खुद को बखूबी साबित किया था.
इन्होंने कर्णाटक के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेलते हुए 49 गेंदों पर ही 70 रन जड़ दिए थे. इस पारी के बाद से अभिनव सबकी नज़रों में चढ़ गए. सदारंगानी ने टूर्नामेंट में 150 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. ऐसे में गुजरात अपने इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह ज़रूर देना चाहेगी.
5) मैथ्यू वेड (Matthew Wade)
ऑस्ट्रेलिया के ताबरतोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड का खेलना तय है. क्योंकि गुजरात के पास आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करने वाला दूसरा कोई कीपर नहीं है. मैथ्यू वेड ने पिछले कुछ सालों में T20 क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. आपको बता दें कि, पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में इन्होंने ज़बरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचाया था.
इसी के साथ ये अपनों बिग बैश लीग की टीम होबार्ट हरिकेन्स के लिए भी अक्सर अच्छा प्रदर्शन करते नज़र आते हैं. विकेट के पीछे भी वेड काफी चुस्त रहते हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में गुजरात टाइटंस ने वेड को 2 करोड़ रूपये में खरीदा है.
6) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस द्वारा मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) से पहले इनको ड्राफ्ट किया था और इसी के साथ इनको टीम की कप्तानी भी सौंपी है.
बतौर कप्तान इनका आईपीएल में हर मुकाबले में खेलना तो लाज़मी ही है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या किस प्रकार के खिलाड़ी है, इस बात से इन्होंने सबको अवगत पिछले कुछ सालों में बखूबी करवाया है. हार्दिक एक ज़बरदस्त मैच विनर खिलाड़ी हैं, ये अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. बहरहाल, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इस बार आईपीएल में हार्दिक गेंदबाज़ी करते हुए भी नज़र आएंगे.
7) राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने पिछले 2 आईपीएल सीज़न में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है. राहुल लेग स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ ताबरतोड़ अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करने के लिए खासा जाने जाते हैं. इनकी 2020 के आईपीएल की पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई 53 रनों की पारी कोई नहीं भूल सकता.
तेवतिया ने उस पारी में शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में बैक टू बैक 5 छक्के जड़े थे और अपनी टीम को 200 से उपर रनों का टारगेट चेज़ करवाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. ऐसे में गुजरात अपने मैच विनर खिलाड़ी को बेंच पर तो बिल्कुल नहीं बिठाना चाहेगी. इस आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में गुजरात ने 40 लाख के बेस प्राइस वाले तेवतिया को 9 करोड़ रूपये की बड़ी रकम में खरीदा है.
8) राशिद खान (Rashid Khan)
अफग़ानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान को कौन नहीं जानता. राशिद ने दुनिया के कोने-कोने में जाकर T20 क्रिकेट खेला है. इनकी जादुई गेंदों को खेलना कोई आसान काम नहीं है. इन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को अपनी गुगली में फंसाया है.
राशिद खान को हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के साथ गुजरात टाइटंस ने मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) से पहले ड्राफ्ट किया था. ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों का आईपीएल 2022 में गुजरात के लिए हर एक मुकाबला खेलना लगभग तय है. राशिद इससे पहले आईपीएल में कई साल तक सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई दिए हैं.
9) आर साई किशोर (Sai Kishore)
तमिलनाडु के लेग स्पिनर गेंदबाज़ आर साई किशोर को गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ रूपये में आईपीएल मेगा नीलामी 2022 (IPL Mega Auction 2022) में खरीदा है. आपको बता दें कि मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में इनका बेस प्राइस 20 लाख का था.
गुजरात ने इन पर इतना बड़ा दांव इसलिए खेला है क्योंकि साई पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए हैं. इन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. जिसके चलते आर साई किशोर को 16 फरवरी से होने वाली भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच में 3 मैचों की T20I सीरीज़ में भी शामिल किया गया है. गुजरात इस उभरते हुए खिलाड़ी को ज़रूर मौका देना चाहेगी.
10) मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)
भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को भी ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा है. मोहम्मद शमी का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में गज़ब का रहा है. इन्होंने पिछले 2 आईपीएल सीज़न में पंजाब किंग्स के लिए ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की है. साथ ही इस समय मोहम्मद शमी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज़ों में से एक हैं. अगर आईपीएल के दौरान इनकी फिटनेस में कोई दिक्कत नहीं आई तो शमी भी गुजरात के लिए सारे मुकाबले खेलते हुए दिखाई देंगे.
11) लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)
न्यूज़ीलैंड टीम के ज़बरदस्त तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन पर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में गज़ब की बोली लगी थी. इनके पीछे कई टीमें भागी थी, साथ ही इनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच बिडिंग वॉर भी देखने को मिली थी. हालांकि अंत में गुजरात टाइटंस ने इनको अपने साथ 10 करोड़ रूपये देकर जोड़ लिया. हालांकि लॉकी बेस प्राइस ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 2 करोड़ का था.
लॉकी फर्ग्यूसन कीवी टीम के प्रमुख गेंदबाज़ों में से एक हैं. इनके पास काफी गति है, और ये अपनी गति से बल्लेबाज़ों को अक्सर परेशान करते हुए दिखाई देते हैं. पिछले सीज़न ये केकेआर के साथ जुड़े हुए थे. ग़ौरतलब है कि आईपीएल 2022 में अब ये गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.