IPL Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के लिए सभी टीमें तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर तारीकों का ऐलान कर दिया गया है इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी का आयोजन 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरू में किया जाएगा. जिसमें सभी फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने पहुंचेगी.आईपीएल की पुरानी 8 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. वही आईपीएल 2022 के सीजन में इंग्लैंड के कई सारे खिलाड़ी नीलामी के लिए तैयार है.
इंग्लैंड के इन धाकड़ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की होगी नजर
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों में सुधार करना चाहेगी. टीमें मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसा खर्च अपने पाले में करने की कोशिश करेंगी.आईपीएल 2022 के लिए कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया हैं. जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल है. जैसे एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केन विलिमसन जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया.
मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने इनके साथ आगे का सफर तय करने का फैसला लिया. वही आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, डेविड मालन, इयोन मॉर्गन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम बिलिंग्स, सैम कुरेन, टॉम कुरेन और जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2022 के लिए उपलब्ध रहेगे.
बेन स्टोक्स की बात करें तो इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी की बात न हो तो बड़ी गलती होगी. बेन स्टोक्स मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। हालांकि, कुछ समय से क्रिकेट से दूर रहने के कारण एशेज सीरीज में वे लय में नहीं हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिटेन भी नहीं किया. स्टोक्स के आईपीएल करियर की बात करें तो 43 मैच में उन्होंने 25.56 की औसत और 134.5 की स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में स्टोक्स ने 28 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Mike Atherton ने IPL को लेकर कही ये बात
एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से धोया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आर्थर्टन (England captain Mike Atherton) के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाड़ियों (England Cricketers) का आईपीएल को ज्यादा महत्व देना उनके खराब प्रदर्शन का एक मुख्य कारण है. आर्थर्टन का मानना है, इंग्लैंड के क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने की कीमत पर इंटरनेशनल क्रिकेट में भोगनी पड़ रहा है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आर्थर्टन ने बातों बातों में खिलाड़ियों को नसीहत दे डाली की. उनके आईपीएल में खेलने से इंग्लैंड की टीम परल बुरा असर पड़ रहा है. इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में शुरुआती तीन मैच गंवा दिए जिससे एक तरह से ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया रके खाते में चली गई है. सीरीज हारने के बाद से इंग्लैंड के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है.