IPL Media Rights: आईपीएल 2022 का बिगुल बज चुका है. लेकिन, इसके मीडिया राइट्स को लेकर हर दिन एक नई अपडेट सामने आ रही है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स के लिए कंबाइंड बेस प्राइस निर्धारित किया है, जिसकी रकम काफी बड़ी है. साल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए इसकी ई-नीलामी होने वाली है. उससे पहले आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के लिए बीसीसीआई ने प्राइज निर्धारित किया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
नीलामी के लिए बंडल किए गए निर्धारित
दरअसल कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि भारतीय बोर्ड ने मीडिया राइट्स के लिए 33,000 करोड़ रुपये (सटीक रूप से 32,890 करोड़ रुपये) का कंबाइंड बेस प्राइस निर्धारित किया है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से 2027 तक पांच साल के मीडिया राइट्स के लिए चार बंडल की तैयारी की है. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि बोर्ड ने आगे भी मैचों की संख्या बढ़ाने की रणनीति बना रही है. बता दें कि इस बार कंबाइंड बोली लगाने का रूल्स खत्म कर दिया गया है.
हालांकि स्टार स्पोर्ट्स ने 2018 से 2022 तक के लिए कंबाइंड बोली में आईपीएल के मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) खरीदे थे. क्रिकबज के हवाले से आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 मार्च को जारी आईटीटी के मुताबिक, बंडल ए भारत उपमहाद्वीप के टेलीविजन अधिकारों के लिए है और इस सूची में बेस प्राइस 49 करोड़ रुपये प्रति मैच रखा गया है. यह पूरे 5 साल को ध्यान में रखते हुए तय की गई है और 18 से 130 करोड़ रुपये इसका बेस प्राइस होगा. ई-ऑक्शन में ये शुरुआती प्वाइंट होगा.
सिर्फ एक ही कंपनी खरीद सकती है राइट्स
इसके साथ ही बंडल बी है जो डिजिटल राइट्स के लिए है और यहां बेस प्राइस 33 करोड़ रुपये प्रति गेम है. 5 साल के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) की बेस प्राइस 12,210 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं इसके साथ ही बहुचर्चित खास पैकेज बंडल सी है. इसमें कुल 18 गेम हैं और इस बंडल में 16 करोड़ रुपये प्रति मैच बेस प्राइस तय किया गया है. हर सीजन में 74 मैच होने हैं तो इस तरह 5 साल के मुताबिक इस बंडल की बेस प्राइस 1440 करोड़ रुपये है.
18 अलग मैचों में जो शुरुआती मुकाबले हैं उसमें 4 प्ले-ऑफ और डबल हेडर के मैच हैं. क्रिकबज रिपोर्ट की माने तो यह बंडल सिर्फ OTT प्लेयर्स के लिए है और इस बंडल को केवल एक ही कंपनी नीलामी में खरीद सकती है. चौथे और आखिरी बंडल की बात करें तो यह वर्ल्ड राइट्स के लिए है. इसका बेस प्राइस 3 करोड़ रुपये प्रति मैच है.
33 हजार करोड़ की कमाई होने की है संभावना
5 साल के लिए आरक्षित मूल्य का संयुक्त मूल्य 1110 करोड़ रुपये होता है. इस तरह इसके ऑक्शन में जीतने वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर टेलीविजन और डिजिटल दोनों राइट्स रखेगी. इन रणनीतियों के मुताबिक बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) से कम से 33 हजार करोड़ रुपये की कमाई होने की संभावना है.