भारतीय दर्शकों के क्रिकेट प्रेम की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है। क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को भारत में बेशुमार पैसा, शोहरत और इज्जत मिलती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आईपीएल (IPL) हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट के सुनहरे इतिहास में फिक्सिंग के काले पन्ने भी मौजूद है। एक बार फिर फिक्सिंग की दीमक भारतीय क्रिकेट तक पहुंच चुकी है. फिक्सिंग के जाल में फंस कर भारत के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो चुका है। ऐसे में फिक्सिंग के एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में आना चिंता का विषय है।
Match Fix करने के लिए 40 लाख का ऑफर
दरअसल एक पूर्व आईपीएल (IPL) खिलाड़ी को बुकी द्वारा मैच फिक्स करने के लिए 40 लाख रुपये की पेशकश की गई है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल (IPL) के पूर्व खिलाड़ी राजगोपाल सतीश ने आरोप लगाया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मैच फिक्स करने के लिए 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। हालांकि सतीश का दावा है कि उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है और मामला बेंगलुरू पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस को इस पूरे प्रकरण के बारे में बताने से पहले सतीश ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई (BCCI) को इस बात की जानकारी दी थी। लेकिनी बीसीसीआई (BCCI) के भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के पास इस तरह की जांच करने की शक्ति या अधिकार नहीं है। इसके बाद इस मामलें की जांच का जिम्मा पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि बनी आनंद नाम के शख्स ने सतीश को इंस्टाग्राम (Instagram) पर 40 लाख रुपये लेकर मैच फिक्स करने का लालच दिया था। इसके साथ ही बनी आनंद ने सतीश से कहा था कि इससे पहले 2 खिलाड़ी कथित रूप से इस ऑफर को स्वीकार कर चुके हैं। अब पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है।
3 IPL टीमों का हिस्सा रहें हैं सतीश
इसके साथ ही आपको बता दें कि राजगोपाल सतीश आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट के जाने माने खिलाड़ी है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के साथ आईपीएल (IPL) खेला है। उन्होंने अपने आईपीएल (IPL) करियर में कुल 35 मैच खेले हैं। इसके अलावा तमिलनाडु के राजगोपाल सतीश रणजी टीम का भी हिस्सा है।