IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर पर सिमटने वाली 3 टीमें, लिस्ट में चैंपियन फ्रेंचाइजियों का भी नाम शामिल

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL History Lowest Score Teams

IPL 2022 को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है, क्रिकेट के इस महादंगल की शुरुआत होने में अब सिर्फ 9 दिनों का समय बाकी है। इस सीजन का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से हो रहा है। क्योंकि इस साल सभी टीमें एक नए अवतार में नजर आने वाली है। पिछले 14 वर्षों से, इंडियन प्रीमियर लीग प्रशंसकों के लिए एक अनोखा क्रिकेट अनुभव प्रदान कर रहा है।

IPL की शुरुआत से ही कई बल्लेबाजों ने अविश्वसनीय हिटिंग दिखाई है और रनों का अंबार लगाया है। इसके चलते विश्व की सबसे मुश्किल टी20 लीग IPL ने बीते कुछ वर्षों में कई रिकॉर्ड पर भी कब्जा किया है। लेकिन, इस बीच IPL इतिहास में अब तक 38 मौके ऐसे आए हैं जब टीमें एक पारी में 100 रन का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही हैं। आइए नजर डालते हैं IPL के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 3 टीमें कौन सी है।

3. दिल्ली कैपिटल्स (66 vs MI) 2017

DC vs RR Highlights, IPL 2021: Sanju Samson's half century in vain as Delhi Capitals beat Rajasthan Royals by 33 runs | Hindustan Times

IPL 2017 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला हो रहा था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की तेज शुरुआत और लेंडल सिमंस और कीरोन पोलार्ड के बीच एक बेहतरीन साझेदारी के बाद कुल 212 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की हार्ड हिटिंग बल्लेबाजों से सजी टीम मुंबई इंडियंस के द्वारा दिए हुए 213 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 66 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

इस दौरान जहीर खान की अगुवाई वाली दिल्ली टीम का कोई भी बल्लेबाज 15 रन से अधिक नहीं बना सका। लिहाजा मुंबई इंडियंस ने 146 रनों से मैच जीत लिया था. जो अभी भी IPL इतिहास में जीत का सबसे बड़ा अंतर (रनों के मामले में) बना हुआ है। मुंबई की ओर से स्पिनर हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने इस मैच में 3-3 विकेट चटकाए थे।

2. राजस्थान रॉयल्स (58 vs RCB) 2009

Rajasthan Royals (RR) vs (RCB) Royal Challengers Bangalore, Highlights | Cricket News

IPL के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) साल 2009 में केविन पीटरसन की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ सीज़न का पहला मैच खेल रही थी। लेकिन इस मैच में उन्हें IPL इतिहास की शर्मनाक हार मिली। इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करत हुए 134 रन बनाए थे।

134 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेन वॉर्न की राजस्थान रॉयल्स की टीम 15.1 ओवर में 58 रन पर सिमट गई। इसका पूरा श्रेय स्पिन के दिग्गज अनिल कुंबले के जादुई आंकड़ों को दिया जाता है। कुंबले ने इस मैच में 3.1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला था।

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (49 vs KKR) 2017)

publive-image

IPL 2017 के 27वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने सामने थी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई थी। गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम एक बड़ा कुल स्कोर करने में विफल रही। ऐसे में कोलकाता की हार निश्चित मानी जा रही थी। लेकिन, केकेआर के कप्तान ने अपने गेंदबाजों पर भरोसा किया और शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था।

नाथन कूल्टर-नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और क्रिस वोक्स की तिकड़ी ने विराट कोहली की सुपरस्टार खिलाड़ियों की फौज वाली आरसीबी को सिर्फ 49 रनों पर समेट दिया था और केकेआर ने 81 रनों से जीत दर्ज की थी। दिलचस्प बात यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा और सबसे कम टीम स्कोर करने वाले दोनों का रिकॉर्ड है।

rajasthan royals IPL history ipl records Royal Challengers Bangalore Delhi Capitals