विराट कोहली नहीं बल्कि ये दिग्गज है हर्षल पटेल का फेवरेट कैप्टन, बताया IPL में इस फ्रेंचाइजी से चाहते हैं खेलना

author-image
Rahil Sayed
New Update
Harshal Patel 2nd Uncapped Player win IPL purple cap

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे फैंस और उत्साहित होते जा रहे हैं. इस बार का मेगा ऑक्शन इसलिए और ज़्यादा खास होने वाला है क्योंकि, इस बार आईपीएल में 2 नई टीमों ने भी भाग लिया है. लखनऊ और अहमदाबाद की 2 नई टीमें मेगा ऑक्शन का भी बखूबी हिस्सा होंगी. हालांकि ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी थी. जिसमें पिछले सीज़न के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल को उनकी पूर्व फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन नहीं किया गया. ऐसे में हर्षल पटेल ने अपनी पूर्व फ्रैंचाइज़ी के कप्तान को लेकर बहुत बड़ी बात कही है.

विराट नहीं हैं हर्षल के फेवरेट कप्तान

Harshal Patel

हर्षल पटेल का पिछला आईपीएल (IPL) सीज़न बहुत ही कमाल का रहा है. उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. आपको बता दें कि पिछले सीज़न हर्षल ने कुल 32 विकेट चटकाए हैं और इसी के साथ पर्पल कैप के असली हकदार भी बने हैं. आज तक ये कारनामा किसी भी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था. ये हर्षल का सबसे सफलतम आईपीएल सीज़न था, जिसके चलते उनको भारतीय स्क्वाड में भी शामिल किया है.

हालांकि ये सारी कामियाबी हासिल हर्षल ने विराट कोहली की आगुआई में की है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके बावजूद भी हर्षल पटेल के फेवरेट कप्तान विराट नहीं है. हाल ही में एक न्यूज़ वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके फेवरेट या उनके पसंदीदा कप्तान कौन हैं? तो सुनकर आपको भी तहाज्जुब होगा की हर्षल ने विराट की बजाय एमएस धोनी का नाम लिया.

जी हां! अपने करियर का बेस्ट आईपीएल सीज़न विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने के बाद भी, जब हर्षल से पूछा गया कि उनके फेवरेट कप्तान कौन हैं तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया.

महेंद्र सिंह धोनी की आगुआई में खेलना चाहते हैं हर्षल

Harshal-Patel

जैसा कि आप जानते हैं कि हर्षल पटेल के इतने शानदार परफॉरमेंस के बाद भी उनकी फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. जिसके चलते इस खिलाड़ी का आईपीएल (IPL) के आगामी मेगा ऑक्शन में होना तय है. ऐसे में हर्षल पटेल ने इस बात का भी खुलासा किया है कि, वह अगले साल किस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलना चाहते हैं.

हर्षल पटेल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह आईपीएल (IPL) का अगला एडिशन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं. ये बड़ी हैरानी की बात है कि आरसीबी द्वारा हर्षल पटेल को रिटेन नहीं किया गया. हर्षल आरसीबी के आईपीएल 2021 में प्रमुख गेंदबाज़ थे. उन्होंने पूरे आईपीएल में उस सीज़न सबसे ज़्यादा विकेट चटकाई थीं. वे आरसीबी के लिए गेंदबाज़ी करते हुए बड़े ही घातक लग रहे थे.

बहरहाल, अब देखने वाली बात ये है कि आगामी मेगा ऑक्शन में कौनसी फ्रैंचाइज़ी पिछले सीज़न के पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल को अपनी टीम में जगह देना चाहेगी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

Virat Kohli chennai super kings MAHENDRA SINGH DHONI Royal Challengers Bangalore IPL 2022 harshal patel IPL 2022 Mega Auction 2022