इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का काउंट डाउन शुरु हो चुका है। सभी फ्रेंचाइजियां, खिलाड़ी व फैंस आगामी सीजन के लिए काफी उत्साहित हैं। दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल के 14वें सीजन के ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने एक बार फिर दिल खोलकर खिलाड़ियों पर बोली लगाई।
इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजियों का ध्यान केंद्रित था, कईयों ने तो इसे पेसर्स का ऑक्शन भी कहा। लेकिन इस ऑक्शन में कई बड़े-बड़े व अनुभवी तेज गेंदबाजों ने अपना नाम ड्राफ्ट नहीं किया था, लेकिन यदि वह अपना नाम ड्राफ्ट करते, तो यकीनन वह IPL 2021 में पर्पल कैप ( सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले) जीतने वाले गेंदबाज बन सकते थे।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो यदि में IPL 2021 में हिस्सा लेते, तो पर्पल कैप जीतने की दावेदारी पेश कर सकते थे।
IPL 2021 में हिस्सा लेते, तो पर्पल कैप जीत सकते थे 3 पेसर्स
1- मिचेल स्टार्क
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम, तो मिचेल स्टार्क का आना तय है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2021 में अपना नाम ड्राफ्ट ही नहीं किया, जिसके चलते वह आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं होंगे।
लेकिन इस तेज गेंदबाज के पास इतनी विविधता और रफ्तार है, कि वह सामने वाले बल्लेबाज को आसानी से चख्मा दे सकता है। आईपीएल में अब तक स्टार्क 27 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 20.4 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं।
बता दें, आखिरी बार स्टार्क ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से आईपीएल में हिस्सा लिया था। इसके बाद 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 9.40 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन सीजन के शुरु होने से पहले ही गेंदबाज को इंजरी हो गई थी और वह केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। तब से अब तक स्टार्क आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं।
2- मार्क वुड
इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड काफी चर्चा में है। क्योंकि वह भारत के साथ खेली जा रही T20I सीरीज में अपनी टीम के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और भारत के बल्लेबाजों को चुनौती दे रहे हैं।
IPL की बात करें, तो मार्क वुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में खरीदकर टीम में शामिल किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं चटका सके। फिर फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया। फिर आईपीएल 2020 ऑक्शन में वुड ने अपना नाम 50 लाख की बेस प्राइज से ड्राफ्ट किया था, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
लेकिन वह इस वक्त जिस अंदाल में पहली बार इंग्लैंड की टीम के साथ भारत दौरे पर T20I मैचों में गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि वह IPL 2021 में खेलते, तो पर्पल कैप जीत सकते थे।
3- जेम्स पैटिंसन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंगसन को IPL 2020 में मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। जहां, पैटिंसन ने 10 मैचों में 29.09 के औसत से 11 विकेट चटकाए थे।
हालांकि इसके बाद मुंबई इंडियंस ने इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2021 से पहले रिलीज कर दिया। लेकिन तेज गेंदबाज ने अपना नाम नीलामी में ड्राफ्ट नहीं किया, जिसके कारण अब वह आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं रहेंगे। मगर तेज गेंदबाज के पास काबिलियत है कि यदि वह आईपीएल 2021 का हिस्सा बनते, तो वह पर्पल कैप जीत सकते थे।