इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) की लोकप्रियता इस समय किसी भी T20 लीग से ज़्यादा है. इसमें पूरे विश्व के सुपरस्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देते हैं. वहीं सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों का खासा ध्यान भी रखती हैं. वहीं अब मर्च में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है , जिसमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीज़न का हिस्सा भी बनने वाले हैं. ऐसे में उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने उन्हें इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
IPL फ्रेंचाइजियों ने दी अपने विदेशी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
आपको बता दें कि आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर को खरीदा है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को मोटी रकम देके एक बार फिर अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में यह तीनों खिलाड़ी आईपीएल (IPL) 2022 में खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन पाकिस्तान दौरे की वजह से ये तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल के शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे.
लेकिन इसके बाद भी इनकी-इनकी फ्रेंचाइजियों ने इन्हें सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल पेज पर पाकिस्तान दौरे के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इस पूरे मामले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि
'आइपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों ने पाकिस्तान दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। वहां कुछ भी गलत नहीं है। भारत हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन करता है.'
दानिश कनेरिया ने की IPL की प्रशंसा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ दानिश कनेरिया ने आईपीएल की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि आईपीएल के आसपास कोई और लीग नहीं है. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि जो लोग इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े हुए हैं, वह बहुत ही सम्मानित लोग हैं.
दानिश कनेरिया ने आईपीएल के संदर्भ में तारीफ करते हुए कहा कि,
"आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इससे बड़ा कुछ नहीं है और इसके आसपास भी कोई नहीं है. आइपीएल से जुड़े लोग क्रिकेट में सबसे सम्मानित लोगों में से हैं. हर बार जब कोई टीम पाकिस्तान छोड़ती है तो कुछ लोग भारत को दोष देते हैं। यदि कोई खिलाड़ी दौरे से बाहर हो जाता है, तो दोष भारत पर आ जाता है. कुछ भी गलत होता है, इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया जाता है। लेकिन वहां से कोई रिएक्शन नहीं आता. आइपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों के प्रति जो भाव दिखाया वह बहुत शानदार था."
बहरहाल, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज़ 26 या 27 मार्च से होने वाला है, ऐसी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में दर्शकों में भी आईपीएल की 2 नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स को पहली बार खेलते हुए देखने के लिए उत्साह बना हुआ है.