आईपीएल 2021 का ऑफिशियल पार्टनर बना डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Upstox

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2021: नीलामी, शेड्यूल, रिलीज, रिटेन और पूरी टीम संबंधित सभी जानकारी

IPL 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बीच आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने आगामी सीजन के लिए आईपीएल के ऑफिशियल पार्टनर का ऐलान कर दिया है। देश का तेजी से बढ़ता हुआ डिजिटल ब्रोकरेज फर्म अपस्टॉक्स (Upstox) अब IPL का आधिकारिक पार्टनर होगा। अपस्टॉक्स का कॉन्ट्रेक्ट सिर्फ इस साल के लिए नहीं बल्कि अगले कई सालों के लिए हुआ है।

अपस्टॉक्स बना आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ऐलान कर दिया है कि उनका ऑफिशियल पार्टनर देश का तेजी से बढ़ता हुआ डिजिटल ब्रोकरेज फर्म अपस्टॉक्स होगा। इस मौके पर आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि,

"हम आईपीएल 2021 के आधिकारिक साझेदार के रूप में अपस्टॉक्स को लेकर खुश हैं। भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग आईपीएल, अपस्टॉक्स के साथ मिलकर दर्शकों पर बड़ा प्रभाव पैदा सकती है। खासतौर पर उन लाखों युवा भारतीयों पर जो आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं और अपने पोर्टफोलियो को बेहतर ढंग से संभालने के लिए अधिक विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।"

वित्तीय जागरुकता फैलाना है उद्देश्य

अपटॉक्स का करार सिर्फ आगामी सीजन नहीं बल्कि अगले कुछ और सालों के लिए हुआ है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये करार कितने सालों का है। अपस्टॉक्स के को-फाउंडर और सीईओ रवि कुमार ने कहा कि,

"हम आईपीएल 2021 के साझेदार बनकर काफी उत्साहित हैं। भारत में क्रिकेट एक खेल से ज्यादा है। ये हमारी संस्कृति और सामाजिक जीवन का अहम हिस्सा है। इस खेल को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। खासतौर पर युवा वर्ग इस खेल से गहरा जुड़ा है। आईपीएल ने पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा प्रदान की है। ठीक इसी तरह अपस्टॉक्स भी भारत में वित्तीय क्रांति ला रहा है। यही दोनों के बीच स्वाभाविक संबंध है। खेल और वित्त के इस एकीकरण के साथ, हम पूरे देश में वित्तीय जागरूकता फैलाने का इरादा रखते हैं।"

9 अप्रैल से शुरु हो रहा है IPL

IPL

क्रिकेट का महासंग्राम यानि IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। ये सीजन काफी रोमांचक होने वाला है, जिसका कारण है कि आगामी IPL सीजन के मुकाबले कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। हालांकि इस बार भी दर्शकों को स्टैंड्स में आने की अनुमति नहीं होगी और मैच बंद दरवाजों के पीछे ही खेले जाएंगे।

बीसीसीआई आईपीएल 2021