भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को नई आईपीएल टीमों के लिए टेंडर दस्तावेज खरीदने की समय सीमा एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है। अब इसके लिए आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। IPL गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त को 10 लाख रुपये की निविदा फीस भरने पर ‘निविदा के लिए निमंत्रण (आईटीटी)’ दस्तावेज जारी किया था। यह रकम वापस नहीं (नॉन रिफंडेबल) होगी। BCCI ने पहले इसकी तारीख 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया था और इसमें पांच दिन का विस्तार किया था।
BCCI ने बढ़ाई टेंडर भरने की समय सीमा
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces release of tender to own and operate an Indian Premier League team.
More Details 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
IPL 2022 में 2 नई टीमें जुड़ने वाली हैं। अब एक बार फिर BCCI ने नई आईपीएल टीमों के लिए निविदा दस्तावेज खरीदने की समय सीमा एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है। भारतीय बोर्ड ने अब 20 अक्टूबर इसकी आखिरी तारीख रखी है। इससे पहले बोर्ड ने 10 अक्टूबर तक तारीख को आगे बढ़ाया था। IPL गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त को 10 लाख रुपये की निविदा फीस के भुगतान पर ‘निविदा के लिए निमंत्रण (आईटीटी)’ दस्तावेज जारी किया था। बीसीसीआई से जारी एक बयान में कहा गया है,
'इच्छुक पक्षों के अनुरोध पर BCCI ने अब आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख को 20 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। इच्छुक पक्ष 10 लाख रुपये की निविदा फीस के भुगतान पर 'निविदा के लिए निमंत्रण (आईटीटी)' दस्तावेज खरीद सकते हैं।'
सिर्फ ITT खरीदना नहीं जरूरी
IPL 2022 में 2 नई टीमों को टूर्नामेंट में खेलते देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। तो वहीं BCCI भी इसकी प्रक्रिया में जुटी हुई है। इसमें टीम को खरीदने की पात्रता, बोली लगाने की प्रक्रिया, प्रस्तावित नई टीमों के अधिकारों से जु़ड़ी तमाम जानकारी रहेगी। बोली जमा करने के इच्छुक किसी भी कंपनी को इन्विटेशन टू टेंडर यानी आईटीटी खरीदना जरूरी होगा। मगर बयान में ये साफ कर दिया गया है कि
"सिर्फ दस्तावेज खरीदने भर से ही कोई आईपीएल टीम की बोली लगाने के लिए हकदार नहीं हो जाएगा बल्कि उसे बाकी अन्य शर्तों और मापदंडों का भी पालन करना होगा। साथ ही बीसीसीआई के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द या संशोधित करने का अधिकार होगा।"