IPL 2022 का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को बड़ी बेसब्री से हो रहा है, क्रिकेट के इस महायुद्ध के शुरू होने में अब सिर्फ 8 दिन का समय बाकी है। 2 महीने तक फैंस के लिए एक्शन और मनोरंजन का बंदोबस्त होने वाला है, हर रात 26 मार्च से 29 मई तक क्रिकेट के नाम होने वाली है। वहीं वीकेंड पर ये सिलसिला शाम से ही शुरू हो जाएगा, चाहे आपको क्रिकेट में दिलचस्पी हो या ना हो लेकिन, IPL अपनी चकाचौंध में आपको गिरफ्तार जरूर कर लेगा।
ऐसा हो भी क्यों ना पिछले 14 सालों से IPL भारतीयों के लिए त्योहार बन गया है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के द्वारा लगाए जाने वाले सिक्स हवा में जाते ही दर्शकों के दिल में उतर जाते हैं। IPL में आजतक एक ओवर में सबसे ज्यादा 5 छक्के 3 बार लगाए जा चुके हैं। लेकिन, क्या अपने सोचा है कि ये कारनामा किन खिलाड़ियों ने किया होगा। तो चलिए आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने 1 ओवर में 5 सिक्स जड़े हैं।
1. क्रिस गेल
IPL में बल्लेबाजी के किसी रिकॉर्ड का जिक्र हो और उसमें 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम ना आए ऐसा नामुमकिन है। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैदान से लेकर टीवी सेट्स को हिला कर रख देने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल में एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाज की क्लास लगाई है। एक दौर ऐसा भी था जब गेल के बल्ले से गेंद छूते ही सीमा रेखा के पार पहुंच जाया करती थी।
क्रिस गेल ने IPL में 1 ओवर में 6 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी सबसे पहले अपने नाम किया है। साल 2012 में पुणे पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच में गेल ने स्पिन गेंदबाज राहुल शर्मा के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जमा दिए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 4 चौके और 8 छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
2. राहुल तेवतिया
भारतीय ऑल राउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के IPL करियर का टर्निंग पॉइंट शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर को कहा जा सकता है, जिसमें उन्होंने 5 छक्के जड़कर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को मैच जितवा दिया था। राहुल ने साल 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए ये अद्भुत कारनामा कर दिखाया था।
IPL के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था। जिसको राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट रहते ही हासिल कर लिया था। राजस्थान की इस जीत के सबसे बड़े हीरो राहुल तेवतिया रहे थे। हालांकि शुरुआत में राहुल बिग हिटिंग करने में नाकामयाब हो रहे थे। लेकिन कोट्रेल के 1 ओवर में 5 छक्के जड़कर उन्होंने सबको चौंका दिया था।
3. रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बीते कुछ सालों से अपनी बल्लेबाजी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले साल जडेजा ने अपने IPL करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। IPL के 14 वें सीजन में रवींद्र जडेजा हर गेंदबाज पर कहर बन कर टूट रहे थे। यहां तक कि उनके प्रकोप से पिछले साल के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल भी नहीं बच पाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में रवींद्र जडेजा ने 221.43 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे, जिसमें कुल 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने हर्षल पटेल के 1 ओवर में 5 छक्के भी जड़े थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को 191 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।