IPL 2026 : सभी 10 टीमों ने जारी की रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, कुल 78 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने टीम से निकाला

Published - 15 Nov 2025, 06:30 PM | Updated - 15 Nov 2025, 08:08 PM

IPL 2026

IPL 2026 : आईपीएल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है क्योंकि सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 2026 सीजन से पहले आधिकारिक तौर पर अपने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस नाटकीय फैसलों के बीच कुल 78 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जो टीम के बड़े पुनर्गठन का संकेत है।

कई बड़े नाम आश्चर्यजनक रूप से अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। IPL 2026 की इस रिलीज ने आगामी मेगा नीलामी में कड़ी बोली लगाने की होड़ का रास्ता भी खोल दिया है। प्रशंसक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वॉड को कैसे तैयार करती हैं।

IPL 2026 में बड़ा बदलाव: सभी 10 टीमों ने जारी की रिलीज प्लेयर की लिस्ट

आईपीएल परिदृश्य में एक नाटकीय बदलाव आया है क्योंकि सभी दस फ्रेंचाइजियों ने IPL 2026 मेगा नीलामी से पहले आधिकारिक तौर पर अपनी खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। कुल 80 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है, जो व्यापक पुनर्गठन और टीम की रणनीतियों में एक बड़े बदलाव का संकेत है।

कई अप्रत्याशित रिलीज—जिनमें प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सितारे और अनुभवी आईपीएल खिलाड़ी शामिल हैं—ने क्रिकेट जगत में तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं। अब जब टीमें नए बजट और नए विजन के साथ तैयार हैं, तो प्रशंसक इस साल के अंत में होने वाली एक बेहद प्रतिस्पर्धी IPL 2026 मेगा नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

IPL 2026 में सभी 10 टीमों में CSK ने सबसे ज़्यादा 11 खिलाड़ियों को रिलीज करके सबको चौंका दिया। डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना और सैम कुरेन (RR को ट्रेड) जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रिलीज किया गया। अनुभवी रवींद्र जडेजा को भी एक बड़े कदम के तहत RR को ट्रेड किया गया।

रिलीज किए गए भारतीय खिलाड़ियों में राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ शामिल हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है, जिससे एक युग का अंत हो गया है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

DC ने फाफ डू प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सेदिकुल्लाह अटल और डोनोवन फरेरा (RR को ट्रेड) सहित कई विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया। घरेलू खिलाड़ियों में मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे और मनवंत कुमार को रिलीज किया गया क्योंकि फ्रैंचाइजी IPL 2026 के लिए एक नए कोर की तैयारी कर रही है।

गुजरात टाइटन्स (GT)

GT ने बड़े बदलाव करते हुए दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड (MI में ट्रेड किया गया), करीम जानत और गेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों महिपाल लोमरोर और कुलवंत खेजरोलिया को भी रिलीज कर दिया।

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)

अब तक के सबसे साहसिक फैसलों में से एक में, KKR ने अपने लंबे समय के मैच विजेता आंद्रे रसेल के साथ-साथ क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, एनरिक नॉर्टजे और स्पेंसर जॉनसन को भी रिलीज़ कर दिया।

वहीं, भारतीय खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर, चेतन सकारिया और लवनीथ सिसोदिया को भी केकेआर ने IPL 2026 के मद्देनजर इन्हें रिलीज किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

LSG ने आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए डेविड मिलर, आकाश दीप, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, आर्यन जुयाल और युवराज चौधरी को रिलीज़ कर दिया, जबकि शार्दुल ठाकुर को MI में ट्रेड कर दिया गया।

मुंबई इंडियंस (MI)

MI ने रीस टॉपली, मुजीब उर रहमान, लिजार्ड विलियम्स और बेवॉन जैकब्स जैसे कई विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया। विग्नेश पुथुर, केएल श्रीजीत, कर्ण शर्मा और सत्यनारायण राजू जैसे युवा खिलाड़ियों को भी रिलीज़ किया गया। अर्जुन तेंदुलकर को LSG में ट्रेड किया गया।

पंजाब किंग्स (PBKS)

PBKS ने एक मज़बूत ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी—जोश इंगलिस, आरोन हार्डी और ग्लेन मैक्सवेल—के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे को भी रिलीज किया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

RCB ने लियाम लिविंगस्टोन, टिम सीफ़र्ट और लुंगी एनगिडी जैसे बड़े नामों के साथ-साथ मयंक अग्रवाल, मनोज भांडगे, स्वास्तिक छिकारा और मोहित राठी को भी रिलीज़ किया।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

RR ने विदेशी स्टार महेश दीक्षाना, वानिंदु हसरंगा और फजलहक फारूकी को रिलीज़ किया, जबकि संजू सैमसन को CSK और नितीश राणा को DC में ट्रेड किया गया। रिलीज किए गए भारतीय खिलाड़ियों में आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल राठौर और अशोक शर्मा शामिल हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

SRH ने एडम जम्पा, राहुल चाहर, वियान मुल्डर और मोहम्मद शमी (LSG में ट्रेड) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज किया। रिलीज़ किए गए घरेलू खिलाड़ियों में अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, सचिन बेबी और सिमरजीत सिंह शामिल हैं।

इन व्यापक बदलावों के साथ, आईपीएल 2026 की मेगा नीलामी ऐतिहासिक बोली-प्रक्रिया और पूरी तरह से नए स्वरूप वाली टीमों का वादा करती है।

ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी ने अपनी शादी के लिए BCCI से मांगी छुट्टी, अब नहीं खेल पायेगा अफ्रीका सीरीज

Tagged:

RCB CHENNAI SUPER KINGS (CSK) Delhi Capitals Mumbai Indians kkr IPL 2026

सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 80 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

रिलीज़ के बाद केकेआर के पास सबसे बड़ा पर्स—64.3 करोड़ रुपये बचा है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा—11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।