'CSK vs SRH: 'हम इन परिस्थितियों में...'' कमिंस एंड कंपनी ने धोनी की सेना को 5 विकेट से चटाई धूल, जीत के बाद बताया कैसे पलटी बाजी

Published - 25 Apr 2025, 06:30 PM

SRH vs CSK Captain Cummins

CSK vs SRH: कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की तीसरी जीत चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दर्ज कर ली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 43वें मुकाबले में नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस और ईशान किशन की दमदार बल्लेबाजी के दमपर हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान कमिंस का एक दम सही साबित हुआ। ऑरेंज आर्मी ने चेपॉक में येलो आर्मी की बल्लेबाजी को 19.5 ओवर में 154 रन पर ढेर कर दिया था, जिसको हैदराबाद हासिल कर लिया है। जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...।

जीत के बाद बोले कप्तान कमिंस
Pat Cummins Won match

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के गढ़ में उन्हीं को हराकर दो अंक बटोरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सबसे पहले अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। पैट कमिंस ने जीत के बाद कहा कि

"यह एक शानदार मुकाबला था। आज रात कुछ चीजें एक साथ आईं, लड़कों ने अच्छा खेला। गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर कमिंस बोले कि मुझे लगा कि यह काफी क्लिनिकल था। शीर्ष पर कुछ खिलाड़ी खेल को अपने कब्जे में लेना चाहते थे, लेकिन लड़कों ने रक्षात्मक रुख अपनाया और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।''

नीतीश को नंबर 7 पर क्यों भेजा?

इस लगातार लगातार टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी को कप्तान पैट कमिंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर मैदान पर उतारा जो टीम के लिए एक तुरुप का इक्का साबित हुआ। नीतीश कुमा रेड्डी ने कामिंदु मेंडिस के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 31 गेंदों पर नाबाद 49 रन जोड़े, जिसकी वजह से हैदराबाद (CSK vs SRH) इस मैच को आसानी से जीतने में कामयाब रहा। जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस ने उस राज का खुलासा किया और बताया कि आखिर रेड्डी को नंबर 7 पर क्यों भेजा गया। कमिंस ने कहा कि

''हम इन परिस्थितियों में हेनरिक क्लासेन को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजना चाहते थे और नीतीश कुमार रेड्डी को फिनिशिंग की भूमिका देना चाहते थे। CSK के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है, इसलिए इसे ठीक करना अच्छा है। हम चाहते हैं कि हम इसे और अधिक आराम से समाप्त करें, लेकिन कुल मिलाकर, इस जीत से खुश हैं।"

ये भी पढ़ें- "ये सिर्फ लप्पेबाज है" जीरो पर आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

ये भी पढ़ें- VIDEO: रवींद्र जडेजा के आउट होते ही फूट-फूट कर रोने लगी उनकी फैन, CSK के झंडे से छुपाये आंसू

Tagged:

pat cummins IPL 2025 CSK vs SRH
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर