VIDEO: रवींद्र जडेजा के आउट होते ही फूट-फूट कर रोने लगी उनकी फैन, CSK के झंडे से छुपाये आंसू
Published - 25 Apr 2025, 03:34 PM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 43वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। इस बीच अनुभवी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। वहीं, उनके जाने के बाद चेन्नई के प्रशंसक काफी निराश नजर आए, वहीं स्टेडियम में मौजूद एक महिला फैन फूट-फूट कर रोती नजर आई।
Ravindra Jadeja हुए फ्लॉप
चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेजबान टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। पावरप्ले खत्म हो जाने से पहले टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद धाकड़ बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। कुसल मेंडिस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया और हैदराबाद को बड़ी सफलता दिलाई, जिसके बाद फैंस भी काफी निराश दिखे।
फूट-फूट कर रोने लगी फैन
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का दसवां ओवर कुसल मेंडिस लेकर आए। तीसरी गेंद पर उनका रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से सामना हुआ। गेंदबाज द्वारा विकटों के बीच डाली गई गेंद टप्पा खाकर तेजी से अंदर आई, लेकिन उनकी इस गेंद को जड्डू समझ नहीं सके। सके। बल्ले को मिस करने के बाद बॉल सीधा मिडिल स्टम्प से जा लगी और रवींद्र जडेजा की पारी का अंत हुआ। वह 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन ही बना पाए। उनका विकेट गिरने के बाद स्टेडियम में मौजूद सीएसके की एक महिला फैन रोती दिखाई दी। वहीं, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
चेन्नई की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज शेख रशीद का विकेट खो दिया। तीसरे ओवर में सैम करन नौ रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। पावरप्ले में ही सीएसके को आयुष म्हात्रे के रूप में तीसरा झटका लगा। उन्होंने 19 गेंदों में छह चौकों की बदौलत 30 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेवीस चेन्नई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। उनके बल्ले से 25 गेंदों में 42 रन निकले।
यहां देखिए वीडियो:
— akash singh (@akashsingh17654) April 25, 2025
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर